एनएचपीसी लिमिटेड नवरत्न उद्यम को अब ग्रेट प्लेस टू वर्क से प्रमाणित कर किया सम्मानित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

शारदा अरनोट, कुल्लू / फरीदाबाद

एनएचपीसी लिमिटेड, भारत सरकार का एक नवरत्न उद्यम को ग्रेट प्लेस टू वर्क, इंडिया द्वारा प्रतिष्ठित “ग्रेट प्लेस टू वर्क” से प्रमाणित करते हुए सम्मानित किया गया है, जो कार्यस्थल संस्कृति उत्कृष्टता निर्धारित करने वाला एक प्रशंसित मानक है।

यह प्रमाणीकरण एनएचपीसी की अपने कार्मिकों के लिए विश्वास, सम्मान, गरिमा, समावेशिता, मान्यता और प्रशंसा पर अधिक जोर देने वाली संस्कृति के पोषण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एनएचपीसी ने भौगोलिक क्षेत्रों, भाषाओं, संस्कृति, स्थानीय परंपराओं, जाति, धर्म आदि के संदर्भ में अनेक चुनौतियों और विविधताओं के बावजूद, कंपनी के लक्ष्यों को पूरा करने तथा राष्ट्र की सेवा गौरव और सम्मान के साथ करने के उद्देश्य से एकजुट होकर, अत्यधिक सकारात्मकता से कार्मिकों का अनुभव प्राप्त किया है। इस सर्वेक्षण में 91% से अधिक कार्मिकों ने भाग लिया जो उपरोक्त कथन की पुष्टि भी करता है।

यह प्रमाणीकरण सुदृढ़ और प्रभावी “ग्रेट प्लेस टू वर्क®” मॉडल पर आधारित है, जिसमें कार्मिकों के फीडबैक के माध्यम से गहन आकलन सम्मिलित है। संगठनात्मक संस्कृति को सुदृढ़ करने के लिए एनएचपीसी की कार्यशैलियों पर उचित ध्यान देते हुए 05 विभिन्न स्तंभों अर्थात् विश्वसनीयता, सम्मान, निष्पक्षता, गौरव और सौहार्द को सम्मिलित किया गया है।

यह प्रमाणीकरण एनएचपीसी को उन प्रतिष्ठित संगठनों में शामिल करता है जो कार्मिक सहभागिता, समृद्धि और उनके अनुभवों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपने कार्यस्थल संस्कृति में उत्कृष्टता लाने के लिए अग्रसर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *