मनाली से लापता नेपाली मूल की महिला का नहीं मिल पाया कोई सुराग, तलाश में दर दर भटक रहा पति

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

मनाली, 21 फरवरी

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से नेपाली मूल की एक महिला 24 दिनों से लापता है। महिला का पति चकरा बहादुर 28 जनवरी से अपनी पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

चकरा बहादुर ने अपनी व्यथा बताते हुए बताया कि उसकी पत्नी 28 जनवरी से मनाली के बाजार से लापता हुई है।

उन्होंने बताया कि दो तीन दिनों तक उन्होंने अपने रिश्तेदारों व आस पड़ोस में अपनी पत्नी को काफी ढूंढा लेकिन उसकी कोई जानकारी नहीं लग पाई।

जिसके बाद एक फरवरी को उन्होंने मनाली पुलिस थाना में अपनी पत्नी सुनीता तमांग (28) के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन 24 दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक पुलिस उसे ढूंढ नहीं पाई है।

उन्होंने बताया कि इनके दो बच्चे भी हैं, जो नेपाल में रहते हैं वह भी अपनी मां के लिए परेशान हैं। उन्होंने बताया कि मनाली पुलिस उनकी पत्नी को ढूंढने में नाकाम रही है।

जिसके चलते अब वह पुलिस अधीक्षक कुल्लू कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन से मिले और उन्हें लिखित रूप से पत्नी के लापता होने और उसे शीघ्र ढूंढने की गुहार की।

चकरा बहादुर तमांग ने बताया कि सुनीता घर से यह बोल कर निकली कि मैं अपने बच्चों को मिलने नेपाल जा रही हूं। तीन दिन लगातार उसने अपनी पत्नी को फोन किया तो उस का स्विच ऑफ आया।

चकरा बहादुर ने बताया कि उस ने अपने रिश्तेदारों के वहां फोन कर के सुनीता के बारे में भी पता किया मगर कोई सुराग नहीं लगा।

जिसके बाद चकरा बहादुर ने एक फरवरी को मनाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। मनाली थाना में 1 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज हो गई है लेकिन उसके बाद आजतक उसकी पत्नी कहां और किस हाल में है, कोई जानकारी नहीं है।

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि उक्त महिला की गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कर उसे ढूंढने की पूरी कोशिश की जा रही है।

उन्होंने बताया कि उसके फोन लोकेशन के आधार पर उसकी जानकारी मिल सकती है जिसकी प्रकिया जारी है।

वहीं, पुलिस अधीक्षक कुल्लू ने बताया कि महिला के लापता होने की शिकायत मिली है, छानबीन जारी है।

 

89

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *