सुरभि न्यूज़
बेंगलुरु
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया।
रान्या कर्नाटक डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। उन्होंने कन्नड़ फिल्मों माणिक्य और पाटकी में काम किया है।
कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। डी .आर .आई. अधिकारियों के मुताबिक, रान्या राव दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं।
सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी एक्टिविटी पर नजर रख रही थीं, क्योंकि वह पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थी। साभार – प्रेमवाणी