सुरभि न्यूज़
बंजार, कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार के गांव साई रोपा में बीटीसी संस्था और इंडिया लिमिटेड के सीएसआर परियोजना के अंतर्गत एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।
आयोजन में किसानों को जड़ी बूटी एवं औषधीय प्रजातियों का बृहद स्तर पर संरक्षण एवं सम्बर्धन हेतु जागरूक करने के लिए कार्यशाला का आयोजन भी किया गया।
किसानों को वैज्ञानिक यशबीर सिंह नेगी ने ककड़ शिंगी, पदम कशत, शुगन्धबाला, पुष्करमूल, कुठ ओर अतीश की खेती के विषय में विस्तृत जानकारी दी और किसानों को मार्केटिंग से संबंधित समस्याओं का निराकरण भी किया गया।
बीटीसी संस्था के लालचंद ने ककड़ शिंगी, पुष्करमूल ओर कूट पौधों की नर्सरी और उसकी पौध रोपण के विषय में विस्तृत जानकारी दी, जिसमें प्रगतिशील किसान रमेश, नवाग नरबू, दिनेश टेंटा, शेर सिंह, दिनेश ठाकुर, योगेश, नगेन चंद, सीता देवी, नीलम देवी, ताशी दवा, राज, अंशु तथा बेलीराम इत्यादि उपस्थित रहे।