सुरभि न्यूज़
जोगिंदर नगर, 05 अप्रैल
राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिंदर नगर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या के दौरान अन्नपूर्णा ग्राम संगठन चौंतड़ा की महिलाओं ने संस्कृति व स्वावलंबन का बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा में स्थानीय संस्कृति व पहनावे का प्रदर्शन किया।
इस दौरान महिलाओं ने पारम्परिक वेशभूषा के साथ-साथ स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पादों को भी प्रदर्शित किया। इस दौरान महिलाओं ने मॉडलिंग के साथ-साथ विभिन्न उत्पादों का पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग) करने के उपरांत तैयार उत्पादों जिसमें बॉटल लैंप, पाइन ट्री, मंडला, राज्य पक्षी, राज्य पेड़, कैटल, लालटेन, लैंप, बेड साइड लैंप तथा गिफ्ट हैंपर शामिल है को बेहतरीन तरीके प्रदर्शित किया।