सुरभि न्यूज़
शिमला, 14 मई
हिमाचल प्रदेश में पुलिस द्वारा नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत राजधानी शिमला पुलिस की एसआईयू की टीम ने एक युवती सहित चार युवओं को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक युवती भी शामिल हैं, जिससे एक बार फिर यह बात सामने आई है कि नशे के इस काले कारोबार में युवतियों की भागीदारी भी तेजी से बढ़ रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस कीएसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार सोमवार को बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत नेरी से सटे हयूं गांव स्थित अश्विनी भवन में छापेमारी की। पुलिस ने तलाशी के दौरान चार युवाओं से 11.520 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।
आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय स्मृति ठाकुर निवासी ठियोग, 21 वर्षीय रजत शर्मा निवासी मंडी, 32 वर्षीय विनय चौहान निवासी जुब्बल और 26 वर्षीय अभिषेक वर्मा निवासी देवनगर कसुम्पटी शामिल हैं। यह सभी वर्तमान में शिमला में किराए के कमरे में रह रहे थे। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि उनके नेटवर्क का पता लगाया जा सके।