Listen to this article
सुरभि न्यूज़
छविन्द्र शर्मा, आनी
आनी उपमंडल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक कुंगश का बीस आषाढ़ मेला शुक्रबार को देवताओं की शोभायात्रा के साथ पारंपरिक उत्साह से आरंभ हो गया है। यह तीन दिवसीय मेला 4 जुलाई से 6 जुलाई तक कुंगश के ऐतिहासिक मेला मैदान में धूमधाम से मनाया जा रहा है।
मेले के शुभारंभ अवसर पर कुंगश पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। पंचायत प्रधान राकेश ठाकुर, उपप्रधान विनय कुमार सहित वार्ड सदस्य दीपा, भीम सैन, रोशन, संध्या, सीमा व सचिव मस्त राम ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उपस्थित जनसमूह को मेले की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुंगश.सरस्वती विद्या मंदिर और जेपीएन पब्लिक स्कूल कुंगश के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से दर्शकों का मन मोह लिया। पारंपरिक नृत्य और लोकगीतों ने वातावरण को भक्ति और उल्लास से भर दिया।
कुंगशी महादेव पनेउई नाग के सानिध्य में आयोजित मेले में चिमनी के माहुनाग देवता मौजूद रहे। मेला मैदान में महिला मंडलों और स्कूली बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। इसके अलावा दो भव्य सांस्कृतिक संध्याएं भी मेले का मुख्य आकर्षण बनेगी।
मेले को रोचक और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए वॉलीबॉल प्रतियोगिता और महिला मंडलों की रस्साकशी प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में विजेता और उपविजेता टीमों को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी।
इस अवसर पर पूर्व एपीएमसी चेयरमैन अमर ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष वेद ठाकुर, देवेंद्र शर्मा, देवता के कारदार रूपेंद्र सिंह, कारदार सत्तू, उमा शंकर दीक्षित, लच्छी राम, हरिकृष्ण ठाकुर, यश पाल, योगेश, विनोद, पंकज, प्रदीप, हेमन्त सिंह, अनिल कायथ, संतोष कुमार, संजीव, सुशील ठाकुर, रविंद्र कायथ सहित तमाम मेला कमेटी सदस्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।