धार्मिक आस्था : जिला कुल्लू के कोठी पलाच (मनहोंन) के आराध्य देव कांढे नाग ने पचास वर्षों के बाद मनिकरण में किया शाही स्नान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

राकेश शर्मा HIM TV📺 05 जुलाई

  • छ: दिनों बाद आज पहुँचगे अपने मूल स्थान
  • ईश्वर महादेव की छड़ी भी थी साथ, जगह जगह भक्तों ने किये देव दर्शन, किया भव्य स्वागत
  • माँ नैना सहित, शिव शंकर श्री राम और अन्य देवताओ से श्री कांढे नाग का मिलन

जिला कुल्लू के कालरगढ़ के स्वामी श्री कांढे नाग पूरे लाव लश्कर के साथ स्वर्ण रथ में विराजमान होकर 30 जून को करीब पचास बर्षों बाद नवनिर्मित रथ (जुगा) बनने के बाद शाही स्नान हेतु पैदल अठारह करडु के पावन तीर्थ स्थल मनीकरण के लिए रवाना हुए थे। जहाँ देवता ने सर्वप्रथम माँ नैना के मन्दिर पहुँच कर माता से मिलने की इच्छा जताई और स्थानीय कारकूनों और लोगों ने देवता के आगमन का स्वागत किया।

अगले दिन शाही स्नान हेतु जब नाग देव निकले तो नज़ारा देखने लायक था। बच्चे बूढ़े महिलाओं सहित हज़ारों लोग इस शाही स्नान, माँ नैना, महादेव, श्री राम सहित अन्य देवी देवताओं के मिलन के दर्शन करने पहुंचे ।

देव कांढे नाग ने गुर के माध्यम से लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि धर्म स्थलों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ न हो
साथ ही देवता ने सभी को भाईचारे के साथ एकजुट रहने की सलाह दी।

लम्बा सफ़र तय करने के बाद देवता आज वापिस पलाच पहुँच जाएंगे। देवता कांढे नाग के कारकूनों ने बताया कि क्षेत्र की सुख समृद्धि, खुशहाली और अपने भक्तों की रक्षा करने हेतु देवता के दौरे होते रहते हैं। इसके बाद देवता गढ़ के दौरे पर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *