सुरभि न्यूज़
खुशी राम ठाकुर, बरोट
बरोट के खलैहल पंचायत के मियोट व खलैहल गांव के लोगों व छोटे – छोटे स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नागनाला में आवाजाही कर रहे है। इस नाले में पुल न होने के कारण बारिश के पानी का रौद्र रूप लोगों के लिए भारी खौफ़ पैदा कर रहा है। आजकल खासकर बरसात के मौसम में स्कूली बच्चे व ग्रामीण जान जोखिम में डालकर मजबूरन नाग नाले को आर -पार कर रहे हैं।
गौरतलव है की खलैहल पंचायतों के चार गाँव मियोट, खलैहल, छोटी व बड़ी झरवाड़ को प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लोक निर्माण विभाग ने बरोट – मियोट सड़क मार्ग से जोड़ा है। उस दौरान लोकनिर्माण विभाग ने नागनाला में एक बड़ा पुल भी बनाया गया था। मगर मई 2012 में नागनाला में बादल फटने से नागनाला के ऊपर बना पुल बह गया था।
उसके बाद लोकनिर्माण विभाग ने पुल बनाने के वजाय इस नाले में मात्र सड़क भाग को ठीक कर काफी चौड़ी कंकरीट डालकर वाहनों आदि की आवाजाही के लिए खोल दिया है। बरसात के समय नाले में पुल न होने से नाले का सारा पानी सड़क के ऊपर से होकर बहता है। स्थानीय लोगों, स्कूली बच्चों तथा सभी वाहन को नाले में बने सड़क मार्ग से आवाजाही करने में भारी जोखिम उठाना पड़ रहा है।
खलैहल पंचायत के तुवारू राम, रमेश कुमार, पवन कुमार, विजय कुमार, रागी राम, दिनेश कुमार, ओम, डागी राम, रविन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व विरागी राम का कहना है कि गांव के छोटे – छोटे नौनिहालों को नागनाला को पार करने पर अविभावकों को बच्चों की घर वापिसी तक चिंता रहती है।गांववासियों नें लोकनिर्माण विभाग सरकार से मांग की है कि नागनाला में जल्द से जल्द पुल का निर्माण कर स्थानीय लोगों सहित स्कूली बच्चों को सुविधा प्रदान की जाए।