सुरभि न्यूज़, कुल्लू।
कला संस्कृति व समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हिमाचल प्रदेश की अग्रणी संस्था सूत्रधार कला संगम अपने उदेश्यों के अनुरूप पिछले 44 वर्षों से हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहजने के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर अपना योगदान देती आ रही है | गौरतलब है कि 16वीं शताब्दी से रघुनाथ जी के कुल्लू जनपद में उनके आगमन के साथ मथुरा एवं वृज की तर्ज पर वैराग्यं समुदाय के साथ-साथ आम जनमानस में होली गायन तथा होली उत्सव को मनाये जाने की परम्परा सदीयों से चली आ रही है | समय परिवर्तन के कारण धीरे-धीरे यह समृद्ध परम्परायें क्षीण होती जा रही है, ऐसे में सूत्रधार कला संगम द्वारा कुल्लू जनपद में होली संध्या के नाम से कार्यक्रम आरम्भ करके होली गायन व उत्सव को संरक्षित रखने का बीड़ा उठाया गया है | इसी कड़ी में सूत्रधार कला संगम पिछले 22 वर्षों से कुल्लू की समृद्ध पारम्परिक होली गायन पर आधारित कार्यक्रम होली संध्या का आयोजन करती आ रही है तथा इस बार भी संस्था 23वीं सूत्रधार होली संध्या का आयोजन करने जा रही है | इस 23वीं सूत्रधार होली संध्या के सफल आयोजन हेतु सूत्रधार भवन में कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया | बैठक में सूत्रधार कला संगम के अध्यक्ष दिनेश सेन ने जानकारी देते हुए कहा कि संस्था हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी 23वीं सूत्रधार होली संध्या कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 मार्च 2021 रविवार को देवसदन कुल्लू के सभागार में सायं 06:30 से रात्रि 10:00 बजे तक करने जा रही है, जिसमे कुल्लू जनपद के सुप्रसिद्ध लेखक, गायक व संगीतकार श्री राम कुमार कपूर की रचनाओं के साथ – साथ कुल्लू की प्रसिद्ध प्रचलित व पारम्परिक होली गीतों का गायन किया जायेगा | इस कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने हेतु इसमें होली से सम्बन्धित नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी जाएगी | बैठक में होली संध्या से सम्बन्धित उप समितियों का गठन किया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति में वरिष्ठ उपाध्यक्ष यनिन्द्र कपूर की अध्यक्षता में महासचिव सुंदर श्याम, संगीत सहप्रभारी प्रदीप कपूर व प्राचार्य संगीत अकादमी पं० विद्या सागर, निमन्त्रण/प्रैस/रिकॉर्डिंग समिति में प्रैस सचिव राजेश शानू की अध्यक्षता में सचिव मोनिका सागर, संगीत सहप्रभारी यशोदा शर्मा व लोकनृत्य सहप्रभारी सीमा शर्मा तथा व्यवस्था समिति में अध्यक्ष दिनेश सेन की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, वित्त सचिव विजय गोएल, नाटक प्रभारी अतुल गुप्ता, भण्डार प्रभारी तिलक राज, वित्त सहसचिव जोगेंद्र ठाकुर, नाटक सहप्रभारी केतन वर्मा, सचिव मंजूलता शर्मा व सचिव सुदेश कुमार सहयोग करेंगे |