सुरभि न्यूज़, कुल्लू ।
कुल्ल् जिला में 2 दिनों से बारिश बर्फबारी के चलते किसानों, बागवानों को बड़ी राहत मिली है, जिससे ऊंचे पहाड़ियों में बर्फबारी और नीचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश से लहसुन, प्याज, गेंहू, जौ, मटर सहित अन्य फसलों को संजीवनी मिली है। बारिश बर्फबारी से सेब, नाशपती, प्लम, अनार के पौधे व किसानों की फसलों को भी पर्याप्त नमी से मिली है। बारिश बर्फबारी से किसान, बागवान गदगद हुए है। ऊंची पहाडियों में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट हुई है जिससे जनता को गर्मी से राहत मिली है। कुल्लू जिला के कई क्षेत्रों में बारिश से प्राकृतिक जलस्त्रोत भर गए है।
खराहल घाटी के स्थानीय किसान गोपाल ठाकुर ने बताया कि कई माह से खराहल घाटी के लोग बारिश का इंतजार कर रहे थे। दो दिनों से खराहल घाटी में अच्छी बारिश होने से किसानों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि बारिश किसानों बागवानों के लिए सोने जैसी हुई है और जिससे किसानों बागवान गदगद हुये है । उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिकी की रीढ़ की हड्डी सेब और नाशपती है। ऐसे में इस बार अच्छी फसल होने की उम्मीद जगी है। स्थानीय बागवान मनु शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिला में दो दिनों से बारिश, बर्फबारी से किसानों, बागवानों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि किसानों की लहसुन, गेंहू, जौं, मटर की फसल को संजीवनी मिली है।