स्नो फ़ेस्टिवल का आकर्षण स्नो प्रिन्स एवं स्नो प्रिन्सेस को फिलहाल किया स्थगित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़, केलोंग।

कोरोनॉ के बढ़ते प्रकोप एवं हिमाचल सरकार के नए दिशा निर्देश अनुसार स्नो फ़ेस्टिवल के अंतिम दिन होने वाले स्नो फ़ेस्टिवल का आकर्षण “स्नो प्रिन्स एवं स्नो प्रिन्सेस” को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आज केलंग में उपायुक्त  पंकज राय की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में ये निर्णय लिया गया। स्नो फेस्टिवल के संयोजक  मंगल चंद मनेपा ने सूचित किया है, कि ये प्रतियोगिता रद्द नही हुआ है अपितु हालात सामान्य होने तक आगे के लिय टाल दिया है। उन्होंने बताया कि इस विषय में कल्पना ठाकुर, जिनकी देख रेख में ये स्पर्धा आयोजित हो रही है,की राय भी ली गई थी व उन्होंने अपना मत सरकार के आदेशानुसार चलने पर ही सहमती दी है।मानेपा ने बताया कि जो टॉप दस के लिस्ट जारी किया गए है, वो उसी प्रकार रहेंगे,जब भी नई तिथि घोषित होगी इन्ही में फ़ाइनल राउंड होगा ओर प्रदर्शन अनुसार ही विजेता तय होगा । उन्होंने बताया कि बच्चों में उत्साह बहुत है ओर सभी तेयारियाँ अपने अनुसार कर रहे थे ।25 मार्च से 28मार्च तक इनका ग्रूमिंग सेशन रखे गए थे, जो अब अगली तिथि घोषित होने तक रुक गया है ।उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को सूचित कर दिया गया है।