भुंतर में लगा सोलर एनर्जी का पहला प्लांट, हर रोज पैदा होगी 1260 यूनिट बिजली तैयार

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कुल्लू के भुंतर में जिला का पहला सोलर एनर्जी प्लांट स्थापित हो गया है। अढ़ाई सौ किलोवाट के इस प्लांट में रोजाना 1250 यूनिट बिजली तैयार होगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुये तारा सोलर एनर्जी प्लांट के प्रबंध निदेशक राहुल सोलंकी ने बताया कि यह कुल्लू जिला का पहला सोलर एनर्जी प्लांट है जो रोजाना 1250 यूनिट के लगभग बिजली तैयार करेगा।
लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से 4 बीघा में स्थापित इस सोलर एनर्जी प्लांट में 657 सोलर पैनल लगे हैं जिनसे अढाई सौ किलोवाट बिजली तैयार होगी। बताया कि इस प्लांट से तैयार होने वाली बिजली को भुंतर स्थित बिजली बोर्ड के सबस्टेशन के माध्यम से पावर ग्रिड में भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि एमओयू के तहत प्रति यूनिट चार रुपए छह पैसे में सरकार बिजली खरीदेगी और उसके बाद सरकार की ओर से भुंतर शहर या साथ लगते अन्य स्थानों में बिजली कट होने पर बिजली मुहैया करवाई जा सकती है। राहुल सोलंकी ने बताया कि यह पैनल पूरी तरह से पर्यावरण हितैषी है और केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी अभियान को भी इस प्लांट से बल मिला है। आने वाले दिनों में वे अन्य लोगोंब को भी सोलर पैनल से बिजली तैयार करने के बारे में प्रेरित करेंगे।