सुरभि न्यूज़ कुल्लू। बंगाल की हिंसा निंदनीय है। बंगाल जो भारत की संस्कृति का सिरमौर रहा है उस को ममता ने हिंसा का अड्डा बना कर रख दिया है । यह शब्द यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अजय राणा ने कहे हैं ।उन्होंने कहा है कि क्या यह रविन्द्रनाथ टैगोर, सुभाष चन्द्र बोस, ऋषि अरबिंदो , राजाराम मोहन राय, ईश्वर चंद्र विद्यासागर तथा बकिंघम चंद्र चटर्जी का बंगाल है? जी नहीं ।यह सभी महापुरुष ममता के नरसंहार से दुखी होंगे ।अजय राणा ने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकर्ताथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा बंगाल पर पूरी नज़र रखे हुए हैं तथा वहां धरातल पर पीड़ितोंं से मिल रहें हैं ।राणा ने कहा कि भाजपा का एक ही ध्येय है कि सब का साथ सबका विकास और सब का विश्वास। बंगाल में भाजपा द्वारा अपने सपथ पत्र में बंगाल की जनता से किया एक-एक बाधा निभाया जायेगा।प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत बंगाल के किसानों का डेटा आज तक भी ममता सरकार ने केन्द्र सरकार को नहीं भेजा है।इस से पता चलता है कि वह कितनी किसान विरोधी हैं। राणा ने कहा कि भाजपा जगतप्रकाश नड्डा के नेतृत्व में बंगाल के लोगों की सुरक्षा करने में सक्षम है।नड्डा के नेतृत्व में वहां पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है,भाजपा 3 से 76 हुई है।ममता बनर्जी खुद चुनाव हारी हैं । राणा ने कहा कि वहां उनकी तुस्टीकरण की नीति के कारण हिन्दुओं का जीना मुश्किल भरा हो गया है।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पांच राज्यों के चुनावों में भाजपा का सुखद प्रदर्शन नड्डा के नेतृत्व में रहा है।इनको विपरीत परिस्थितियों में काम करने का हुनर है।विपरीत परिस्थितियों में रह कर 80 के दशक में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से वामपंथियो को खदेड़ने की एक नींव का निर्माण किया था,नड्डा के ही किये उस संघर्ष के कारण आज तक वामपंथियो की हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में कमर टूटी हुई है जो आज तक सीधी होने का नाम नहीं ले रही है। पश्चिम बंगाल में इन पर जानलेवा हमले के बावजूद नड्डा अपने लक्ष्य से किंचित मात्र भी नहीं डिगे। राणा का मानना है कि वर्तमान में बंगाल की परिस्थितियों से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा हिमाचल विश्वविद्यालय की तर्ज पर ही निपटने में सक्षम हैं।इस कार्य को करने में इन्हे कुव्वत हासिल है।वैसे भाजपा के मजबूत आधार की नींव अभी इनके नेतृत्व में वहां डाल दी गई है। इनके नेतृत्व में ममता का जन विरोधी चेहरा और भी बेनकाब होगा। ऐसा भाजपा को विश्वास है।
2021-05-09