कुलभूषण अवस्थी पतालिकुहल। आज खंड विकास अधिकारी नग्गर मुकेश कुमार ने कोविड 19 के तहत ग्राम पंचायत नथान व लरांकेलो का निरीक्षण किया । उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को बाहरी राज्य से आने वाले लोगों को सरकार एवम् प्रशाशन की गाइड लाइन की अनुपालन सुनिश्चित करने व कोरोना पॉजिटिव लोगों को होम आइसुलेशन के नियम बारे जानकारी दी व नियमों की अनुपालन का आह्वान किया । खंड विकास अधिकारी अपने निरीक्षण दौरे के दौरान नथान व लरांकेलो पंचायतों के पॉजिटीव मरीजों के घरों में पहुंचे व उनके परिवारों को भी एहतियात बरतने का आह्वान किया । उन्होंने इस दौरान कोरोना पॉजिटिव लोगों का उत्साह बढाया व उनके शीघ्र स्वस्थ् होने की कामना की । मुकेश कुमार ने नग्गर खंड की जनता से भी अपील की है कि कोरोना बीमारी को हल्के में ना लें एहतियात बरतें व सरकार द्वारा जारी मास्क लगाने दो गज की दूरी बनाए रखने व बार बार हाथों को साफ करने के नियमों का पालन करने की अपील की है ।
2021-05-12