सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मनाली-कुल्लू मार्ग पर पतलीकुहल के पास एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौत हो गई है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि एक स्कूटी सवार को एक स्वराज माजदा गाड़ी ने टक्कर मार दी जिसे स्कूटी सवार सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस दौरान अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस को दी और साथ में एंबुलेंस को भी फोन किया लेकिन जब तक एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची तब तक स्कूटी सवार की मौत हो चुकी थी। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर स्वराज माजदा चालक की तलाश शुरू कर दी है उन्होंने बताया कि थलौट थाना में एक स्वराज माजदा चालक को शक के आधार पर डिटेन कर रखा है। उन्होंने बताया कि मृत स्कुटी चालक की पहचान 29 वर्षीय भानू प्रताप निवासी गांव वनौतर डाकघर पुईद जिला कुल्लू के रूप में हुई है। अब तक कि जांच में यह पता चल पाया है कि यह दुर्घटना ट्रक माजदा की तेज रफतारी व लापरवाही के कारण घटित हुआ है। मृतक की लाश का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को अन्तिम दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को सौंपा गया।
2021-07-02