निखिल कौशल कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू में केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया है। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले रामशिला से लेकर ढालपुर चौक और उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली उसके बाद उपायुक्त कार्यालय के बाहर इस रैली ने प्रदर्शन किया। लिहाजा इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के साथ साथ बढ़ती हुई महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस रैली और प्रदर्शन को काग्रेस नेताओं ने संबोधित किया। इस मौके पर जिला कुल्लू काग्रेस के प्रभारी रामलाल ठाकुर, कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर सहित कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया है। इस मौके पर कुलु सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार पहले ही कोरोना महामारी से नहीं निपट पाई है लेकिन उसके बावजूद जनता पर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है जिसके चलते आम जनता का जीवन बसर करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि डीजल और पेट्रोल के साथ-साथ डिपो में मिलने वाला राशन और अन्य जरूरी सामान की कीमतों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनो ही महंगाई पर काबू पाने में पूरी तरह से असफल हुई है जनता को किसी भी तरह की राहत देने में भी यह सरकारें फेल हुई है।
2021-07-02