राज्य स्तरीय हथकरघा दिवस देवसदन में हर्षोल्लास के साथ आयोजित

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय विकास आयुक्त हथकरघा नई दिल्ली द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में आज हथकरघा सेवा केन्द्र कुल्लू द्वारा देवसदन भवन में राज्य स्तरीय हथकरघा दिवस कार्यक्रम का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र छिमे आगमो तथा भुट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। एसडीएम विकास शुक्ला ने सबसे पहले सभी उपस्थित लोगों को राष्ट्र स्तरीय हथकरघा दिवस की शुभकामनाएं दीं तथा अधिक से अधिक लोगों को इस व्यवसाय से जुड़कर इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि बुनकरों को अपने उद्यम का विस्तार तथा निरंतरता प्रदान करने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आंदोलन को सफल बनाने में इस उद्योग ने अहम भूमिका निभाई थी। आजादी के बाद धीरे-2 यह उद्योग प्रोन्नत हुआ तथा गांव से शहरों तक इसका विस्तार हुआ। आज इस उद्योग के विस्तार के लिए नए-2 प्रयोगों, ब्रांडिंग, प्रोसैसिंग तथा बड़े बाजारों से जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुल्लू की शॉल, टोपी तथा अब कुल्लवी साड़ी ने भी देश-दुनिया में प्रसिद्धि प्राप्त की है। इसकी पृष्ठभूमि तथा भव्यता को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक अधिक से अधिक लोगों से जुड़ने का आहवान किया। कोविड के कारण हथकरघा उद्योग की गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। कुल्लू एक अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है। यहां पर काफी संख्या में पर्यटक आते हैं तथा निशानी के तौर पर वे कुल्लू शॉल तथा टोपी ले जाना कभी नहीं भूलते हैं। इससे पहले मुख्यातिथि ने द्धीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान हथकरघा के विभिन्न उत्पादों शॉल, टोपी इत्यादि की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया तथा उत्पादों की गुणवत्ता की सराहना की। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र छिमे आगमो ने भी हथकरघा दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला तथा विभाग द्वारा बुनकरों के हितार्थ चलाई जा रही बुनकर मुद्रा योजना तथा क्रेडिट गारांटी ट्रस्ट फॉर मीडियम एंड समॉल ईंटरप्राईसिज योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा इन योजनाओं का बुनकरों से लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कुल्लू शॉल हथकरघा में बनते हैं तथा इनके डिजाईन पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होंने पॉवरलूम में शॉल तैयार कर कुल्लू शॉल के नाम पर बेचने पर चिंता व्यक्त की तथा कहा कि यदि विभाग के पास ऐसी कोई शिकायत आएगी तो विभाग द्वारा कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। भूट्टिको के अध्यक्ष सत्य प्रकाश ठाकुर ने कहा कि कुल्लू हिमाचल में हथकरघा का केन्द्र है तथा कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार बुनकर क्षेत्र में ही है। बुनकर सेवा केन्द्र कुल्लू के सहायक निदेशक (प्रोसैसिंग) अनिल साहू ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा हथकरघा सेवा केन्द्र कुल्लू द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू के इग्नू अध्ययन केन्द्र से प्रो. सीमा शर्मा ने कहा कि बुनकर इग्नु के माध्यम से हथकरघा में डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। एससी तथा एसटी के छात्रों से इग्नू में पढ़ाई के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। रोजगार में लगे लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने से अधिक एक्सपोजर मिलता है। एनएचडीसी के सहायक प्रबंधक एस.एस. शिंदे ने बुनकरों को राष्ट्रीय हथकरघा विकास निगम के माध्यम से सस्ता तथा अच्छा धागा उपलब्ध करवाने की बात कही। निगम द्वारा धागा ऐप भी तैयार की गई है जिस पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। डा. कमल किशोर ने भी हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने तथा इसे स्वरोजगार के रूप में अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर हैंडलूम गतिविधियों पर आधारित पर एक वृत्तचित्र, हैंडलूम मार्क पर ताना-वाना मूवी का भी प्रदर्शन किया गया। हथकरघा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेऊबाग स्थित गाहर गांव के सात लाभार्थियों पूजा, रीता देवी, गेहर सिंह, द्रोपती देवी, सरला देवी, निर्मला देवी तथा तुली देवी को मुख्यातिथि द्वारा प्रशंस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। हैंडलूम क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्डी उत्तम चंद तथा एनएमसी सोहन सिंह ने भी मंच के माध्यम से हथकरघा क्षेत्र में अपने सफल तथा लम्बे अनुभवों को सांझा किया। मुख्यातिथि ने इन्हें भी सम्मानित किया। कायक्रम के अंत में 7वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के दिल्ली से सीधे प्रसारण के माध्यम से केन्द्रीय कपड़ा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअली माध्यम से जिला तथा प्रदेश के विभिन्न हथकरघा कलस्टरों से जुड़े तथा हथकरघा की महत्ता तथा इसे प्रोन्नत करने को लेकर बहुमूल्य सुझाव तथा मार्गदर्शन प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *