सुरभि न्यूज़ (पूजा ठाकुर) कुल्लू। कुल्लू पुलिस ने अब नशा माफिया के साथ चोरों पर भी सिकंजा कस दिया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कसोल में एक होटल के संचालक ने मणिकर्ण पुलिस चौकी मे रिपोर्ट दर्ज करवाई कि एक युवक ने होटल में आकर रेस्टोरेंट में रखे मोबाइल को चुपके से चोरी कर लिया। उसके उपरांत फिर उसी ब्यक्ति ने एक अन्य होटल से 2 मोबाइल चोरी कर लिए। पुलिस ने तुरंत होटल से आरोपी की फुटेज हासिल की और साइबर सेल से मदद लेकर आरोपी को मणिकर्ण में सर्च करके ढूंढ निकाला। आरोपी के पास से चेकिंग पर 6 कीमती मोबाइल बरामद हुए हैं। एसपी कुल्लू ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कल अदालत में पेश किया जाएगा और अदालत से रिमांड हासिल किया जाएगा। आरोपी ने मोबाइल कहां कहां से चुराए हैं इसके बारे में भी पूछताछ की जा रही हैं। आरोपी की पहचान शाश्वत पाठक आयु 21वर्ष पुत्र बृजेश कुमार पाठक डॉ अबनी दत्ता रोड, गोलाबारी पुलिस स्टेशन के पास हावड़ा एम.कॉर्प हावड़ा पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है।
2021-10-21