सुरभि न्यूज़
कुल्लू
भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की महान विभूतियों की जयन्तियों का नियमित रूप से आयोजन करता आ रहा है, ताकि उनके द्वारा अपने-ंअपने क्षेत्र में समाज के पथ प्रदर्शन की दिशा में किए गए महत्वपूर्ण योगदान का वर्तमान तथा आने वाली पीढ़ी को स्मरण रहे और उन द्वारा दर्शाए गए पथ का अनुसरण करें। जिला भाषा अधिकारी सुुनीला ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि देव सदन भवन में स्कूली विद्यार्थियों की ‘गुलेरी का हिन्दी साहित्य में योगदान’ विषय पर भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में सुजान, कुल्लू वैली स्कूल रामशीला ने प्रथम, परिष्टि ठाकुर, कैम्ब्रिज इंटरनेशल स्कूल मौहल ने द्वितीय व विश्वास ग्राहणी, रा.व.मा. पा. (बाल) कुल्लू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । निबंध लेखन में प्रिया, रा. व. मा. पा. रायसन ने प्रथम, अनिका ठाकुर, लाॅ माण्टेंसरी पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व प्रज्ञा तलवार, कैम्ब्रिज इंटरनेशल स्कूल मौहल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अटल सदन भवन के काॅन्फ्रेंस हाॅल में रूपी सिराज कला मंच व विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें जिला भर के लगभग 50 साहित्यकारों ने भाग लिया। जिसमें डाॅ. दयानन्द गौतम द्वारा ‘गुलेरी की कहानियों में मानव मूल्य’ विषय पर शोध पत्र वाचन किया गया तथा आमन्त्रित विद्वानों द्वारा चर्चा की गई। द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।