सुरभि न्यूज़
हरिपुर/मनाली
महाविद्यालय हरिपुर मनाली में गणित विभाग ने गणित दिवस मनाया। विभागाध्यक्ष प्रो पूजा सोहल ने बताया कि भारत में हर साल 22 दिसंबर का दिन राष्ट्रीय गणित दिवस के तौर पर मनाया जाता है। यह दिन भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को समर्पित है।
भारत के 14वें और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी ने 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (22 दिसंबर 1887) के जन्म की 125 वीं वर्षगांठ के समारोह के उद्घाटन समारोह के दौरान 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी और तभी से यह दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है।
प्रो पूजा ने बताया कि इस दिवस को मनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य लोगो को गणित के प्रति उसकी महत्वता बताने के लिए और जागरूक करना है।
महाविद्यालय में इस विषय पर कैसे हुई गणित की रचना नामक एक पिक्चर दिखाई गई जिसमे गणित की रचना और इसका इतिहास विद्यार्थियों को बताया गया।इसमें भारत का महत्वपूर्ण योगदान स्पष्ट रूप से दिखाई दिया।
इस दौरान खेल प्रतियोगिताएँ करवाई गई जिनमें प्रमुख रबीक्यूब सुलझाना, भाषण प्रतियोगिता तथा सुड़ोकू का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कनिका, द्वितीय विपाशा व लाकपा तृतीय स्थान पर रहा जबकि सुड़ोकू में प्रथम कनित, द्वितीय भावेश व मणिक तृतीय स्थान पर रहा। रबीक्यूब में प्रथम ऋत्विक, द्वितीय डिम्पल व लाकपा तृतीय स्थान पर रहे।
डूडल बनाने में प्रथम मणिक, द्वितीय मदनलाल व सक्षम तृतीय स्थान पर रहा। सभी विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय के उपप्राचार्य प्रो कर्म द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रो कर्म ने गणित विभाग की प्रमुख प्रो पूजा सोहल व सभी विजेताओं तथा गणित विभाग को सफल कार्यक्रम आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि ये अपने आप में अलग तरह का कार्यक्रम था जिसमे गणित को कठिन विषय समझने वालों के लिए भरपूर मनोरंजन दिखाई दिया।