सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर, 18 दिसम्बर
हिमाचल किसान सभा की अलगावड़ी कमेटी ने किसानों की प्रमुख मांगों बारे एक बैठक का आयोजन किया, जिसमें किसान सभा के मंडी जिला अध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य कुशाल भारद्वाज को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य उधो राम, किसान सभा की स्थानीय कमेटी के प्रधान रमेश चौधरी, निहाल सिंह, जगत राम, स्वामी राम, संसार चंद, त्रिलोक, राजेश कुमार, गोपाल, रविंदर, निर्मला देवी, सोनू देवी, सूरज, आशू, रमेश कुमार, रीता, अंजना, बेली राम, नाग चंद, मनोहर, सुनीता सहित अन्य गांववासी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रमेश चौधरी व ऊधो राम, जगत राम व त्रिलोक ने कहा कि बरसात के मौसम में भराड़ू सड़क से ऊपर का भी सारा पानी अलगावाड़ी व सेर रोपा गांव के घरों में घुसता है, जिससे कई घर जलमग्न हो जाते हैं, लेकिन किसी भी सरकार ने आज तक इस समस्या से निजात दिलाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है। स्वामी राम बडवाल ने कहा कि अलगावाड़ी से जो उठाऊ सिंचाई योजना है, उससे अलगावाड़ी व सेर रोपा के खेतों को भी पानी मिलता था, लेकिन अब नई लाइन बिछने के बाद इन गांवों के खेतों की सिंचाई के लिए आउटलेट कनेक्शन नहीं दिए हैं। सभी किसानों ने मांग रखी कि उनके खेतों की सिंचाई के लिए भी आउटलेट कनेक्शन दिए जाएं।
इस अवसर पर कुशाल भारद्वाज ने कहा कि पहले तो पम्प हाउस की मोटर खराब थी, उसे अब ठीक करवाया गया है। नई पाइप भी उनके हस्तक्षेप के बाद बिछाई गई हैं, लेकिन इससे पहले किसी ने यह सूचना नहीं दी थी कि इन गांवों को आउटलेट कनेक्शन नहीं दिए हैं। कुशाल भारद्वाज ने मौके से ही इस बारे में जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से बात कर कनेक्शन देने को कहा था तो सहायक अभियंता ने आश्वस्त किया कि जल्दी ही इन खेतों की सिंचाई के लिए कनेक्शन दिए जायेंगे।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि उन्होंने स्वयं गांव का तथा बरसाती पानी से जलमग्न घरों का मौका किया था। इसके बाद एसडीएम जोगिन्दर नगर को भी सारी स्थिति से अवगत करवाते हुए उनसे विभिन्न विभागों की टीम सहित गांव का दौरा करने तथा पानी निकासी का उचित प्रबंध करने की मांग की थी। मुख्यमंत्री को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन सरकार व प्रशासन ने उसके बाद कोई कार्यवाही नहीं की है तो अब आंदोलन ही एक मात्र रास्ता है। हालांकि हमारे हस्तक्षेप के बाद कुछ पैसा सैंक्शन हुआ है, लेकिन वह नाकाफी है।
उन्होंने मांग दोहराई कि बरसात में अलगावाड़ी व सेर रोपा में घरों, आंगन व खेतों में होने वाले भारी जलभराव से बचाव के लिए पानी निकासी हेतु ठोस कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल किया जाए। भराड़ू सड़क से ऊपर के बरसाती पानी को आगे नाले की तरफ डाइवर्ट किया जाए
उन्होंने कहा कि भराड़ू 10+2 स्कूल में साइंस लैब एवं साइंस ब्लॉक का निर्माण की मांग उन्होंने मार्च 2022 की बैठक में जिला परिषद की बैठक में उठाई थी तथा उच्च शिक्षा के डिप्टी डॉयरेक्टर से अलग से भी बैठक की थी तथा इसका इस्टीमेट बनवाने को कहा था। अगले दिन ही शिक्षा उपनिदेशक ने स्कूल के प्राचार्य को ऑफिशियल पत्र भेजकर इसका इस्टीमेट लोकनिर्माण विभाग से बनवाकर भेजने को कहा था, लेकिन जब स्कूल प्रबंधन ने कोई कार्यवाही नहीं की तो नवम्बर 2022 की बैठक में मैंने फिर से इस मुद्दे को उठाया और संबंधित कार्यालय से स्कूल प्राचार्य को फिर से रिमाइंडर भेजा गया। अगस्त 2023 में मैंने फिर से इस मुद्दे को उठाया तो अब स्कूल की तरफ से लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को लिखा गया है। इस स्कूल में साइंस लैब का होना बहुत जरूरी है और इलाके के सभी लोगों को इस संबंध में एकजुट होने की जरूरत है।
कुशाल भारद्वाज ने कहा कि भराड़ू-गलमाठा-पधर सड़क की बेहद खस्ताहालत को तुरंत सुधारा जाए। भराड़ू में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के जर्जर भवन की जगह नए भवन का निर्माण किया जाए। उनके हस्तक्षेप के बाद कई वर्षों के बाद डिस्पेंसरी में रंग रोगन हुआ है।
भराड़ू में बिजली बोर्ड का सबडिविजन खोलने की मांग जनता की भी है और जिला परिषद में भी इस मांग को प्रमुखता से उठाया है। भराड़ू से आगे गलमाठा तक बिजली की समस्या का स्थाई समाधान किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसान सभा ने मच्छयाल में नया बीडीओ ऑफिस खोलने के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। नया विकास खण्ड समय की जरूरत है और यह मच्छयाल में खोला जाए।