कुल्लू की लगघाटी में एक व्यक्ति से 1 किलो 452 ग्राम चरस बरामद

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़, कुल्लू।
कुल्लू पुलिस ने नशे के खिलाफ छेड़े अभियान को जारी रखते हुए जिला कुल्लू की लगघाटी में गश्त के दौरान एक व्यक्ति से 1 किलो 452 ग्राम चरस बरामद >कर उसे सलाखों के पीछे धकेल दिया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन शाम के समय कुल्लू पुलिस की टीम थाच, माशणा, डिगंडिगी, भूट्टी, दड़का,भड़ेई इत्यादि स्थानों पर गश्त लगा रहे थे।

शाम समय करीब 4.15 बजे फागण नाला सड़क वाहन योग्य कुल्लू से बतरफ भुट्टी लगवैगी पर नाकाबन्दी किए हुए मौजुद थे। उसी समय एक व्यक्ति बेली राम पुत्र हीरा लाल निवासी गांव थाच डा0 घर डोघरी तह0 व जिला कुल्लू उम्र 41 साल फागण नाला पहाडी से कच्चा रास्ता सड़क की तरफ आ रहा था जिसने हाथ में एक कैरी बैग पकड़ रखा था। कैरी बैग में किसी अवैध मादक पदार्थ का शक होने का होने पर कैरी बैग की तलाशी ली तो कैरी बैग से 1 किलो 452 ग्राम चरस बरामद हुई। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति के खिलाफ मादक अधिनियम की धारा के तहत गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गौरव सिंह ने कहा कि नशा करने और नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।