कोविड सम्बंधित किसी भी मदद को लेकर निम्नलिखित  नंबरों पर संपर्क करें- उपायुक्त लाहौल -स्पीति राजेश भंडारी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ केलांग। कोविड सम्बंधित किसी भी मदद को लेकर निम्नलिखित  नंबरों पर संपर्क करें ,लैंडलाइन नo-01900-202509 तथा 517 एवं मोबाइल नo 94594-61355। कोरोना कर्फ़्यू के बीच कोविड -19 के संक्रमण को रोकने तथा कोविड से सम्बंधित की प्रकार की मदद के लिये आज लाहौल -स्पीति प्रशासन ने कोविड हेल्पलाइन  आरम्भ कर दी है। यह जानकारी आज कार्यकारी उपायुक्त लाहौल -स्पीति राजेश भंडारी ने दी। उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर किसी भी प्रकार की सहायता या समस्या का समाधान हेतु विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं किसी भी व्यक्ति को कोविड से सम्बंधित कोई जानकारी अथवा  कोई मदद लेनी हो तो निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। लैंडलाइन नo-01900-202509 तथा 517 एवं मोबाइल नo 94594-61355। उन्होंने बताया कि आज से सिस्सु में लाहौल घाटी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक आगंतुक का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है,जिसके बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने ज़िले की समस्त जनता से इस कर्फ़्यू का पालन कर कोविड महामारी को फ़ैलने से रोकने की अपील की है।