Featured Video Play Icon

1 लाख गांव तक पहुंच बनाएंगे भाजपा कार्यकर्ता : भीमसेन शर्मा

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। आगामी 30 तारीख को सेवा ही संगठन नारे को चरितार्थ करते हुए पूरे देश में 1लाख गांव तक भाजपा कार्यकर्ता अपनी पहुंच बनाएंगे तथा होम आइसोलेट मरीजों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य करेंगे । यह जानकारी जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बुधवार को कुल्लू में प्रदेश सरकार द्वारा भेजी होम आइसोलेट किट वितरण करते हुए दी। कोरोना काल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा के कार्यक्रम के तहत सेवा ही संगठन किनारे को चरितार्थ करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष भीम सेन शर्मा ने बुधवार को जिलाधीश कार्यालय उक्त किट को मुख्य चिकित्सा अधिकारी व आशा वर्कर को भेंट किया। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि ऐसी 100 होम आइसोलेशन किट कुल्लू पहुंची है जिन्हें होम आइसोलेट करोना मरीजो तक आशा वर्करों द्वारा पहुंचाए जाना है ।उन्होंने कहा कि कुल्लू में इसके वितरण के लिए तीन टीमें रवाना की गई है जो कुल्लू, भुंतर, गांधीनगर, अखाड़ा बाजार, हनुमान बाग, सुल्तानपुर सहित अन्य क्षेत्रों में होम आइसोलेट मरीजों को बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला के सैकड़ों बूथों पर 30 तारीख को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा वह बूथ स्तर पर जनमानस से आग्रह किया जाएगा कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें तथा होम आइसोलेट मरीजों तक जरूरत का सामान पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि इस दौरान जनता के बीच फेस कवर, सेनीटाइजर व अन्य आवश्यक सामान भी वितरित किया जाएगा। अभावग्रस्त लोगों तक आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाया जाएगा। भीम सेन शर्मा ने कहा किस जिला भाजपा के पदाधिकारी मरीजों को दिए जाने वाले भोजन में अपनी समर्पित निधि अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 142 वैक्सीनेशन सेंटर ओं पर भाजपा के कार्यकर्ता किसी ने किसी माध्यम से जन सेवा में जुटे हुए हैं जहां एक और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है वहीं वैक्सीनेशन सेंटर तक के बुजुर्गों को पहुंचाने के लिए भाजपा कार्यकर्ता माध्यम बने हैं। वही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा भेजी गई मोबाइल मेडिकल यूनिट में मौजूद हेल्थ किट को भी वितरण के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सपुर्द किया। इससे पहले भाजपा नेताओं ने जिला प्रशासन के साथ है उक्त वितरण को लेकर चर्चा की। जिलाधीश प्रांगण में होम आइसोलेट किट वितरण के समय पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, होम आइसोलेशन किट वितरण जिला प्रभारी अमर ठाकुर, जिला भाजपा उपाध्यक्ष अधिवक्ता अमर ठाकुर, प्रवक्ता आदित्य गौतम ,कार्यालय सचिव विवेक भारद्वाज, मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौधरी, कुल्लू मंडल अध्यक्ष ठाकुर चन्द, नगर परिषद कुल्लू के पार्षद दानवेंद्र सिंह, आईटी सेल प्रदेश महिला मोर्चा प्रभारी अर्चना ठाकुर, जिला परिषद सदस्य रेखा गुलेरिया व प्रशासन की ओर से जिलाधीश डॉ ऋचा वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील चंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *