कोहली सैरी गांव में पिछले लगभग 12 वर्षों से पीने के पानी की समस्या नहीं हुई हल

इस खबर को सुनें

गुलाब महन्त औट। दरंग विधानसभा क्षेत्र के जलशक्ति सब डिवीजन पनारसा के कार्यालय से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित कोहली सैरी गांव में पिछले लगभग 12 वर्षों से पीने के पानी नहीं है जिससे स्थानीय गांव वासियों में सरकार व जलशक्ति विभाग के प्रति भारी रोष है। जलशक्ति विभाग के पनरसा कार्यालय के तहत शाढला नाला से पेयजल सप्लाई स्कीम शोषण अकोली और कोली शायरी के लिए बिछाई गई है जो कि पेयजल स्कीम की पाइप लाइन पिछले 12 वर्षों से टूटी फूटी पड़ी है जिससे केवल कोली शहरी गांव के 50 से अधिक गांव वासी पेयजल पानी के लिए तरस रहे हैं। जबकि इस पेयजल लाइन का पानी सुश्न और टकोली तक ही पहुंच रहा है। गांव वासियों ने दिलीप ठाकुर, दौलत राम, गिरधारी लाल, हेमराज सुंदरलाल, ललित ठाकुर व विपिन कुमार आदि गांव वासियों ने बताया कि पीने के पानी की समस्या को उन्होंने सरकार के 1100 के हैलफ नंबर पर सूचित किया था कि यहां गांव में पीने का पानी उपलब्ध नहीं है लेकिन ना तो विभाग का कोई कर्मचारी व अधिकारी इस समस्या को लेकर गंभीर है और ना ही सरकार ने इस निवेदन पर अमल किया। इस संबंध में जब जलशक्ति विभाग के अधिकारी एसडीओ विजय गुप्ता से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि सरकार के जल जीवन मिशन के तहत घर घर नल की व्यवस्था बनाई जा रही है जिसके लिए इस गांव में बिजली संचालित हैंड पंप लगाया जाएगा और घर घर नल के तहत पेयजल पानी उपलब्ध करवाया जाएगा। लेकिन गांव वासियों ने कहा सरकार कि योजना को धरातल पर पहुंचते पहुंचते आज हालत यह है कि पिछले 12 वर्षों से हमारे गांव में पीने का पानी नहीं है और गांव वालों ने मांग की है कि अगर यह योजना तैयार है तो तुरंत इस पर अमल किया जाए और पीने के पानी की व्यवस्था तुरंत की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *