Featured Video Play Icon

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की 40 रूटों पर बसें आज से सड़कों पर दौडी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज कुल्लू। कोरोना सक्र्मंण की दुसरी लहर के चलते बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार ने 6 मई से कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्यणय लिया था जिसके तहत प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें 7 मई 2021 से चलानी बंद कर दी थी जबकि निजी बस ट्रांसपोर्ट कपनीयों ने 3 मई से ही बसें चलानी बंद कर दी थी। उलेखनीय है कि बीते साल 22 मार्च 2020 को मार्च को कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था जिसमें सभी यातायात साधन बंद कर दिए थे मात्र अति आवष्यक कार्य पर ही सरकारी व गैर सरकारी वाहनों को सड़क पर चलाया जा सकता था। कोरोना के घटते मामलो को देखते हुए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम ने एक जून 2020 को बसें चलानी शुरू की थी। आज से 14 जून 2021 को हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के कुल्लू डिपो ने 40 रूटों पर बसे चलाने का फैसला लिया है जिसमे 50 फीसदी यात्री ही बस में बैठ सकेगें। बसों मे यात्री को मास्क पहनना और सैनिटाइजर रखना¬¬ अनिवार्य है। आज सुबह 5.30 पर पहली बस शिमला के लिए रवाना की गई जबकि कुल्लू पठानकोट आज 6.30 कुल्लू से रवाना हुई जिसमें मात्र 11 सवारियां बैठी हुई थी। कुछ निजी बस सेवा में कुल्लू ट्रांसपोर्ट कंपनी ने अपनी सेवा शुरू कर दी है। कुल्लू ट्रांसपोर्ट कंपनी की पहली बस कुल्लू बागीपुल तथा मनाली के लिए 6.30 पर सुबह रवाना हुई। बस स्टेंड पर गिने चुने यात्री दिखाई दिए। वही यात्री बस से जा रहे है जिन्हे अति आवष्यक कार्य है। इन बसो के जाने के बाद अपने निर्धारित समय पर व्यासर, कटोला मण्डी, थाची, कोटाधार, बठाहड़, बरसैणी व छतराणी बसें अपने-अपने रूटों पर चली। पहली बस सेवा कुल्लू शिमला 5.30 पर रवाना हुई जबकि शाम को अतिंम बस 5.30 पर बंजार से ज्यूरी रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *