नौ करोड़ सोलह लाख लागत की महत्वाकांक्षी खांडीप परियोजना का कार्य शुरू, घाटी के किसानों को होगा लाभ-डॉ रामलाल मार्कण्डेय।

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ केलोंग। तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने आज पट्टन घाटी के तांदी, सुमनम, मारवल, तोज़िंग, रंगवे लोट से कीर्तिंग तक के गावों का दौरा कर जनसमस्याओं का निपटारा किया। उन्होंने कहा कि महत्वाकांक्षी खांडीप परियोजना के लिए नौ करोड़ सोलह लाख के टेण्डर अवार्ड कर दिए गए हैं जिसके लिए पाइपें पहुंचाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना से घाटी के वारपा व तांदी पंचायत के लोगों को सिंचाई की व्यवस्था का लाभ मिलेगा। डॉ मारकंडा ने अपर सुमनम के रॉड में रिटेनिंग वाल लगाने, मारवल गांव को सड़क से जोड़ने के लिए गिफ़्ट डीड तुरन्त करने के बाद बजट का प्रावधान करने की बात कही। साथ ही शांगरंग कुल्ह की मुरम्मत एवं पेयजल लाइन को भी दुरुस्त करने के लिए पुरानी लाइन को बदलने के भी निर्देश दिए। उन्होंने गाडंग महिला मण्डल भवन के लिए रसोईघर के लिए एक लाख, मालंग महिला मण्डल भवन की मुरम्मत व रंग रोगन 75000, भी जारी किए। केबिनेट मन्त्री ने क्रोज़िंग सामुदायिक भवन के बिस्तार व छत के लिए 3 लाख 20 हज़ार का प्रावधान किया। वारि गांव में पेयजल लाइन का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए व महिला मण्डल भवन एवं गांव की कुहल के लिए धनराशि का प्रावधान करने की भी घोषणा की।लपशक पित्तर मढ़ के लिए 1 लाख का प्रावधान व युवा मण्डल भवन की दूसरी मंजिल के निर्माण हेतु एस्टिमेट के अनुसार बजट का प्रावधान करने की बात कही साथ ही यंगरंग में शमशान घाट निर्माण हेतु 2 लाख ज़ारी किये।उन्होंने पंचायतों के प्रतिनिधियों से भी कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में विकास कार्यों को कोविड नियमों का पालन करते हुए तेज़ करें। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार नरेंदर शर्मा, एक्सईन जलशक्ति एसडीओ, विद्युत विभाग, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सहित अन्य ज़िला अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *