रेड क्राॅस सोसायटी के स्वयंसेवी कोविड-19 की दूसरी लहर में कर रहे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन-रोहित जम्वाल

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ बिलासपुर(झुंपा चटर्जी जमवाल) अध्यक्ष इंडियन रेड क्राॅस सोसायटी जिला शाखा बिलासपुर एवं उपायुक्त रोहित जम्वाल ने बताया कि कोविड-19 की दूसरी लहर में रेड क्रॉस सोसाइटी के वालंटियर्स अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है। उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक वालंटियर्स द्वारा 2756 होम आइसोलेटड कोविड पॉजिटिव मरीजों की काॅउसलिंग की जा चुकी है जिसमें 15 साल से नीचे के 357 बच्चे, 16 से 50 आयु वर्ग के 1650, 51 से 70 आयु वर्ग के 450, 71 से उपर की आयु वर्ग के 105 कोविड पॉजिटिव मरीजों से सम्पर्क कर उनकी दवाइयों से सम्बन्धित, ओक्सीमीटर, भोजन, आशा वर्कर से सम्बन्धित समस्याओं को अपने स्तर पर तथा प्रशासन के स्तर पर हल करवा कर बड़े स्तर पर राहत प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि रेड क्राॅस सोसायटी से जुड़े वालंटियर्स द्वारा कोरोना पाॅजिटिव रोगियों की देखभाल सेवा भाव से की जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन रोगियों का ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे पाया जाता है उनको सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर कोविड केयर सेण्टर या कोविड अस्पताल में शिफ्ट करवाया जाता है। इसके साथ कोरोना से ठीक हुए मरीजों को कम से कम एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित भी किया जाता है और उन्हें औषधीय पौधा प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ने तथा पर्यावरण में आक्सीजन स्तर को बढ़ाने के लिए औषधीय पौधों का काफी महत्व होता है। उन्होंने बताया की सभी स्वयंसेवी कोविड पॉजिटिव मरीजों से आवश्यक चर्चा करने के उपरांत गूगल फॉर्म भरवाया जाता है जिससे मरीजों से सम्बन्धित पूरी जानकारी रेड क्रॉस की तकनीकी टीम के पास आ जाती है जिसे तकनीकी टीम जानकारी को आगामी कार्रवाई के लिए साँझा करती हैं। इससे कोविड पॉजिटिव मरीजों की स्वास्थ्य सम्बन्धी जुडी सारी जानकारी की पुष्टि होने पर तुरंत कार्रवाई की जाती है ताकि मरीजों को किसी भी स्तर पर कठिनाई का सामना न करना पड़े, उनके शीघ्र ईलाज का प्रबन्ध किया जा सके। उन्होंने आगे बताया कि इस सारे कार्य को अंजाम देने के लिए उपमंडल स्तर पर चार टीमों का गठन किया गया है। तकनीकी टीम के माध्यम से सूची संकलित कर इन टीमों के पास पहुंचाई जाती है, जिसको उपमंडल स्तर पर टीम लीडर सभी स्वयंसेवियों को बाँट देते हैं। उसके उपरांत स्वयंसेवी कोविड पॉजिटिव मरीजों की आयु और अनुभव के आधार पर की काॅउसलिंग करते हैं। उन्होंने बताया की जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए स्वयंसेवी रेड क्रॉस सोसाइटी का महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने बताया कि सभी स्वयं सेवी मानवता के इस पुनीत कार्य का कर्तव्यनिष्ठा से निर्वहन करते हुए कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान निरन्तर कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने सभी स्वयं सेवियों को एक-एक मग जिसपर रेड क्रॉस का लोगो लगा हुआ सम्मान चिन्ह के रूप में भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *