आनी के रघुपुर क्षेत्र में पत्थरों संग अचानक आई बाढ़ से सड़क व पेयजल लाईनें क्षतिग्रस्त

इस खबर को सुनें
 सुरभि न्यूज़ आनी। आनी के रघुपुर क्षेत्र में  बुधवार सांय करीब पौने चार बजे वर्षा के बीच एकाएक भूस्खलन होने से रुहाचड़ा खड्ड में पत्थरों संग आई भयंकर बाढ़ आ गई जिससे क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने वाली सड़क शुष-वतोट-फ़ानोंटी बाढ़ की चपेट में आने से बह गई जिससे क्षेत्र के आवागमन का सम्पर्क फिलहाल पूरी तरह से कट गया है। बाढ़ से कई पेयजल व विद्युत लाईनें  भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। प्रत्यक्षी रमेश कुमार, युवा गगन कुमार साहसी व  प्रवीण ने बताया  कि खड्ड का रौद्र रूप देखकर उनके रौंगटे खड़े हो गए। इस बाढ़ में जहां रघुपुर क्षेत्र की सड़क रोहचड़ा से आगे ध्वस्त हो गयी वहीं फनौटी से बिश्लाधार जाने वाली पेयजल लाइन भी तबाह जो गयी है जबकि लोगों की उपजाऊ भूमि बह जाने की भी आशंका है। उन्होंने इस त्रासदी को लेकर रघुपुर गढ़ के आसपास बादल फटने की आशंका जताई है। युवाओं ने बताया कि बुधवार को रघुपुर क्षेत्र में रघुपुर गढ़ से थोड़ा नीचे वर्षा के बीच एकाएक भूस्खलन हुआ जिसने देखते ही देखते रुहाचड़ा नाला में बाढ़ का रौद्र रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि बाढ़ के कारण फ़ानोंटी सहित कई गांवों को जोड़ने वाली शुष वतोट फ़ानोंटी सड़क का करीब 250 मीटर का हिस्सा पूरी तरह वह गया है जिससे रघुपुर क्षेत्र के कई गांवों का आवागमन कट गया है जबकि बाढ़ से कई पेयजल व विद्युत लाइनों की भी क्षति पहुंची है और उपजाऊ भूमि भी कट गई है। युवाओं का कहना है कि रघुपुर क्षेत्र में पेड़ों के अवैध कटान से भूस्खलन की स्थिति पैदा हुई है। यहां हल्की सी वर्षा होने पर भूस्खलन हो रहा है जो निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन यदि इसी प्रकार जारी रहा तो यहां के खूबसूरत पर्यटन स्थल रघुपुर गढ़ को भी अपनी चपेट में ले सकता है और इससे यहां के कई गांवों को भी खतरा पैदा हो सकता है। इससे क्षेत्र का पर्यटन  भी प्रभावित होगा। युवाओं ने सरकार . प्रशासन व स्थानीय पँचायत से भूस्खलन की रोकथाम के लिए जल्द कोई प्रभावी कदम उठाने की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *