प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों को बांटा मुफ्त राशन

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। शनिवार के दिन देशभर के सभी पंचायतों में प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पात्र गरीब परिवारों को मुफ्त राशन दिया गया वहीँ द्रंग विकास खंड की बरोट, खलैहल, लपास, वरधान, धमच्याण, लटराण, तरस्वाण तथा बैजनाथ विकास खण्ड की मुल्थान, धरमाण, कोठी कोहड़, बड़ा ग्रां, लोआई, स्वाड़ तथा तथा पुलिंग पंचायतों में शनिवार के दिन पात्र गरीब परिवारों को पंचायत प्रधानों के माध्यम से 10- 10 किलोग्राम मुफ्त राशन दिया गया।

चौहार घाटी की बरोट पंचायत की बात की जाए तो शनिवार के दिन दिन दयाल उपाध्याय के जन्म दिन के चलते प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पंचायत के 25 पात्र गरीब परिवारों को सरकार द्वारा दिया जाने वाला मुफ्त राशन पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश द्वारा प्रत्येक गरीब परिवारों को 10-10 किलोग्राम चावल वितरित किए गए। इसके लिए इन समस्त गरीब परिवारों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केन्द्रीय मंत्री डाक्टर पीयूष गोयल तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। इसके साथ–साथ सात लगती खलैहल पंचायत के प्रधान भागमल द्वारा भी पंचायत के 25 गरीब पात्र परिवारों को 10-10 किलोग्राम चावल बांटे गए।  इस दौरान पंचायत द्वारा स्थापित की गई एलइडी द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया वहीँ वहां पर सभी उपस्थित लोगों से केन्द्रीय मंत्री डाक्टर पीयूष गोयल ने वर्चुअल माध्यम से सीधा संवाद किया।   उसके उपरांत डी जोगिन्द्र नगर उपमंडलीय सहकारी विपणन उपभोक्ता संघ सी. के उपाध्यक्ष व सहकारी समीति बरोट के अध्यक्ष काहन चंद ने वहां पर उपस्थित सभी लोगों को दिन दयाल उपाध्याय के जन्म दिन के उपलक्ष्य में सरकार द्वारा चलाई गई प्रधान मंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की जानकारी प्रदान करवाई और केन्द्र तथा प्रदेशस सरकार द्वारा चलाई जा रही कई जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक जानकारियाँ मुहैया करवाई।  इस मौके पर पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश, पंचायत सचिव मान सिंह, सहकारी समिति बरोट के सचिव राजिन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, काहन चंद, बरोट शक्ति केन्द्र के अध्यक्ष रामदास, सहित बार्ड सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *