कन्या विद्यालय आनी में शिक्षा संवाद में छाया गणित अध्यापक का मुद्दा

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ आनी।  आनी स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  में शिक्षा विभाग हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार शिक्षा संवाद व आम सभा का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।शिक्षा संवाद में पाठशाला के कक्षा छठी से कक्षा बारहवीं तक के 100 से भी अधिक अभिभावकों ने भाग लिया।  पाठशाला के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर ने उपस्थित समस्त अभिभावकों का स्वागत किया तथा पाठशाला की विगत वर्ष की उपलब्धियों तथा पाठशाला के समक्ष चुनौतियों को अभिभावकों के साथ साझा किया। प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों से कोविड-19 सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपनी बेटियों को पाठशाला भेजने का आग्रह किया तथा हर घर पाठशाला के अंतर्गत शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लेने की अपील की।शिक्षा संवाद में मुख्य रूप से पाठशाला के “गणित अध्यापक” की प्रतिनियुक्ति के कारण लगभग 250 से भी अधिक छात्राओं की पढ़ाई बाधित होने पर रोष व्यक्त किया गया। अभिभावक ब्यूटी देवी, रामकृष्ण ठाकुर, रमेश कुमार, अंजू शर्मा, झावे राम शर्मा, जीवानंद, हेमंत शर्मा, राकेश ठाकुर, जियालाल, तथा मदन शर्मा सहित समस्त अभिभावकों ने गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय के लिए उपमंडल मुख्यालय स्तर की पाठशाला से गणित अध्यापक की प्रतिनियुक्ति पर स्थानीय विधायक श्री लाल सागर से स्वत: संज्ञान लेने की अपील की तथा पाठशाला के लिए गणित अध्यापक के आदेश तुरंत करने की मांग की। शिक्षा संवाद के अवसर पर विभिन्न विषयों पर अभिभावकों को जानकारियां प्रदान की गई। कोविड-19 सुरक्षा पर अध्यापिका तिलका शर्मा, मूल्यांकन विश्लेषण पर अध्यापक  वेद प्रकाश ठाकुर, शैक्षणिक गुणवत्ता विषय पर प्रवक्ता देवी सिंह, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 विषय पर प्रवक्ता बबीता ठाकुर तथा विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में प्रवक्ता वेद प्रिया ने जानकारी प्रदान की । शिक्षा संवाद में प्रवक्ता कुंदन शर्मा ने मंच संचालन सहित हर घर पाठशाला तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विषय में अभिभावकों को अवगत करवाया। आयोजित आमसभा में पिछले 1 वर्ष से रिक्त विद्यालय प्रबंधन समिति के 5 पदों पर हेमंत शर्मा, राकेश ठाकुर, जियालाल, अंजू शर्मा तथा ब्यूटी देवी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर तथा विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने कोरोना बचाव तथा छात्राओं को पाठशाला भेजने संबंधी शपथ सभी सदस्यों को दिलाई अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर ने सरकार से पाठशाला में गणित अध्यापक की समस्या के तुरंत निराकरण.पाठशाला में लिपिक, कला अध्यापक, शारीरिक शिक्षा डीपीई सहित अन्य महत्वपूर्ण गैर सृजित पदों के सृजन तथा भवन निर्माण कार्य के लिए शीघ्र बजट आवंटित करने की मांग रखी। उपस्थित अभिभावकों में से रामकृष्ण ठाकुर, झावे राम शर्मा, रमेश कुमार,  हेमंत शर्मा आदि ने मुख्य रूप से अपने विचार रखे। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की समस्त कार्यकारिणी तथा अभिभावकों सहित पाठशाला के अध्यापक वेद प्रिया, कुंदन शर्मा, यूग दत्त शर्मा, महेंद्र किशोर, ऋषि पाल, देवी सिंह, बबीता ठाकुर, सूबा राम, तिलका शर्मा, वेद प्रकाश, मीना ठाकुर, विद्या कश्यप तथा गुड्डू राम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *