सुरभि न्यूज़ आनी। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग के तहत ई-सम्बाद से अभिभावकों का स्कूल खुलने के बाद परामर्श लिया है। इसके लिए आदर्श विद्यालय आनी ने छात्रों के अभिभावकों से स्कूलों को खोलने के बाद ऑनलाइन पढ़ाई का जायजा लिया । 28 सितंबर को ई-सम्बाद पर सफल बातचीत की गई। इस सत्र में पहली बार अभिभावकों के साथ ई-सम्बाद से बैठक का आयोजन किया गया। इससे पूर्व अभिभावकों के द्वारा मोबाइल एप के जरिये स्कूल में अध्यापकों से आमने सामने बात की जाती थी। अध्यापकों ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये अभिभावकों को कोरोना काल में बच्चों को कराई जा रही पढ़ाई व शिक्षा विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। प्रदेश भर के स्कूलों में लगभग एक माह के बाद स्कूल खुल रहा है। हालांकि सरकार ने कुछ गाइडलाइन के तहत स्कूलों को खोल दिया है, परंतु प्रदेश में कोरोना वायरस के केस अभी भी आ रहे है इसलिए किसी जगह पर भीड़ एकत्रित करने की मनाही है। इसलिए शिक्षा विभाग ने ई सम्बाद कराने का निर्णय लिया है। इसके तहत अभिभावक व अध्यापक गूगल मीट, वाट्सएप समेत अन्य मोबाइल एप के जरिये एक दूसरे से वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये छात्रों की गतिविधियों पर ध्यान दे सके। विद्यालय के प्रधानचार्य अमर चंद चौहान ने अभिभावकों के साथ बैठक करके ई-सम्बाद के बारे में जानकारी दी। इस बैठक विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम कृष्ण और विद्यालय समिति के सदस्य सोनिका शर्मा, पूजा गुप्ता, ख़याले राम शर्मा, जवाहर लाल आदि अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे। ई -सम्बाद में विद्यालय परिवार से राजेश जिस्तु, मनमोहन शर्मा, लीला देवी, टेक चंद, इंद्र ठाकुर, नरेश ठाकुर, रणधीर ठाकुर, धर्म सिंह, सोनिका कौंडल, जमुना, रंजीत कुमार, पवन कुमार, नरेश कुमार, देवेंद्र ठाकुर, गोविंद ठाकुर, अजय कुमार, नीरज ठाकुर और पूर्ण चंद आदि अन्य सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
2021-09-28