जीभी घाटी में पर्यटन के नाम पर चल रही अवैध गतिविधियों पर अब रहेगी पैनी नजर

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (परस राम भारती) बंजार। जिला कुल्लू में उपमंडल बंजार की जीभी घाटी भी पर्यटन के लिहाज से बड़ी तेजी के साथ विकसित हो रही है। जीभी और इसके आसपास लगते क्षेत्रों में साल दर साल पर्यटकों की आमद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यहां के सीमित प्राकृतिक संसाधनों पर बढ़ते दवाब को देखते हुए स्थानीय समुदाय की चिन्ता बढ़ गई है जिस पर लोगों ने मंथन करना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में वीरवार को जीभी में पर्यटन विकास एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया। यह बैठक जीभी घाटी पर्यटन विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी चारू शर्मा वर्तमान उप पुलिस अधीक्षक बंजार ने इस बैठक में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है। इस बैठक में जीभी घाटी के पर्यटन कारोबारियों, जनप्रतिनिधियों और टैक्सी संचालकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जीभी घाटी पर्यटन विकास एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया और बैठक में उपस्थित सभी पर्यटन कारोबारियों का बैठक में हाजिर आने के लिए आभार प्रकट किया। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए ललित कुमार ने कहा कि हम सभी को इस सुन्दर घाटी की अहमीयत को समझना होगा। पर्यटन विकास के साथ साथ ही यहां के सीमित प्राकृतिक संसाधनों पर भी इसका असर पड़ता नजर आ रहा है। इन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के साथ ही इस घाटी के ऊँचे पहाड़ों, घने जंगलो, बनस्पतियों और प्राकृतिक जल स्त्रोतों का सरंक्षण एवं संवर्धन किया जाना अनिवार्य है। इन्होंने कहा कि घाटी की सुन्दरता को संजोए रखना हम सब की जिम्मेबारी बनती है जिसके लिए हम सभी को सांझा प्रयास करने होंगे। इन्होनें कहा है कि जंगलों पर ज्यादा प्रभाव न पड़े इसके लिए अब पर्यटन कारोबारी वन विभाग के डिपो से जलाने वाली लकड़ी को खरीद करेंगे। इन्होनें बताया कि जीभी घाटी में पर्यटन के नाम पर गोरखधंधा नहीं चलने देंगे, सभी प्रकार की अवैध गतिविधियों पर अकुंश लगाने तथा ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए उप पुलिस अधीक्षक बंजार से सकारात्मक बातचीत हुई है जिन्होने पुरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। उप पुलिस अधीक्षक बंजार चारू शर्मा ने कहा है कि जीभी घाटी में प्रतिवर्ष पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए पर्यटन संचालन हेतु कुछ जरुरी सुरक्षा उपाय एवं सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। इन्होंने कहा कि घाटी में नशे और नशीले पदार्थों के बढ़ते प्रचलन को भी रोकना होगा। शराब व नशीले पदार्थों के सेवन से आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी होती है इसलिए इन्होनें घाटी के युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी है। इन्होनें स्थानीय लोगों से आग्रह किया है कि नशे और नशीले पदार्थों से सम्बंधित सूचना को तुरन्त ही पुलिस से साझा करना चाहिए। इन्होनें बताया कि घाटी में पर्यटन के नाम अवैध गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर कानून की पैनी नजर रहेगी और खुलेआम नदी नालों तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। जीभी घाटी पर्यटन विकास एसोसिएशन के सचिव संदीप कंवर का कहना है कि घाटी के पर्यटन को सही दिशा दिए जाने की जरूरत है। इन्होनें बताया कि जीभी घाटी को इको टूरिज्म जॉन के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए वन बिहार का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है। इस वन बिहार का विस्तार जीभी बाजार से यहां के छोई झरने तक किया जा रहा है। इन्होंने बताया कि जीभी में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है और मुख्य स्थलों तक पहुँचने वाले रास्तों की हालत को भी सुधारा जाएगा इसके अलावा यहां पर सड़कों और चौराहों में संकेतात्मक और दिशा निर्देश बोर्ड लगाना तथा नदी किनारे व खतरनाक स्थानों रैलिंग व बाड़बंदी की जानी है। इस बैठक में वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरण प्रेमी दौलत भारती, ग्राम पंचायत खाड़ागाड़ के प्रधान मोहन सिंह, समाजसेवी पूर्ण चन्द, वनरक्षक गुडडू ठाकुर, एसोसिएशन के सचिव संदीप कंवर, टैक्सी संचालक तथा पर्यटन विकास संघ के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *