नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाएं छात्रःएडीसी

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।  बहुतकनीकी संस्थान सेऊबाग द्वारा आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  इस अवसर पर उन्होंने संस्थान के प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ मुलाकात की तथा उन्हें नशेे से दूर रहने तथा जीवन में हमेशा कुछ नया करने की प्रेरणा दी।उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनतत करनी चाहिए। देश-प्रदेश ततथा समाज की भलाई के लिए अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि छात्र जीवन अति महत्वपूर्ण तथा भक्ति के समान है और इस दौरान बच्चे जो सीखते हैं वह उन्हें ताउम्र जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित करता है।  इससे पहले संस्थान में पहुंचने पर यूपीएससी के टॉपर रह चुके अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह का प्राचार्य डी.आर. शर्मा ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मुख्यातिथि के प्रेरणास्वरूप मार्गदर्शन में संस्थान के बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए  निश्चित रूप से नई ऊर्जा एवं प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के जे.डी. शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *