पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोगाम के तहत सल्म एरिया सरवरी में विधिक सेवा कार्यक्रम आयोजित

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा समिति कुल्लू के अध्यक्ष पुरेन्द्र वैद्य के आदेश पर पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोगाम के तहत सरवरी बस अड्डा के नजदीक सल्म एरिया में विधिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 500 से अधिक महिला, पुरूष तथा बच्चों ने भाग लिया।  इस अवसर पर मुख्य अधिवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा ने आजादी का अमृत महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विधिक सेवा समिति द्वारा 2 अक्तूबर, 2021 से 14 नवम्बर, 2021 तक जिला विधिक सेवा समिति द्वारा पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच प्रोगाम के तहत गरीब, असहाय, लाचार महिलाओं, बच्चों जातीय हिंसा से पीड़ित लोगों को मुफत कानूनी सहायता प्राप्त करने के बारे में अवगत करवाया। लोगों को लोक अदालत द्वारा समझौते के लाभ-हानि तथा लोक अदालत व मध्यस्थ के माध्यम से मामलों के शीघ्र व शांतिपूर्वक निपटारे बारे अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि 6 से 14 साल तक की आयु के बच्चों को मुफत शिक्षा प्रदान की जाती है।इस कार्यक्रम में लोगों को कोराना महामारी से बचाव बारे भी जागरूक किया गया।   इसी प्रकार वरिष्ठ अधिवक्ता मोहन सिंह गुलेरिया ने सूचना का अधिकार तथा शिक्षा का अधिकार अधिनियम, अधिवक्ता मोनिका शर्मा ने महिलाओं कोे उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जबकि अधिवक्ता तेज सिंह ठाकुर ने घरेलू हिंसा एवं भारतीय संविधान के तहत नागरिकों के मूल कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में लोगों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *