जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरेन्द्र वैद्य ने प्रभात फेरी को हरी झंडीे दिखााकर किया रवाना

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू द्वारा आजादी का 75वां अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउटरीच कार्यक्रम के समापन पर कोर्ट परिसर से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस प्रभात फेरी को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश पुरेन्द्र वैद्य ने हरी ढंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी में जिला कोर्ट के अधिकारियों, स्टाफ के अतिरिक्त नेहरू युवा केन्द्र तथा विभिन्न युवक मंडलों के स्वयोवियों ने भाग लिया। प्रभात फेरी कोर्ट परिसर से शुरू हुई तथा ढालपुर बस स्टैंड, अस्पताल से होते हुए कोर्ट परिसर में राष्ट्रगान जन-गण-मन के साथ सम्पन्न हुई । प्रभात फेरी के दौरान लोगों को न्याय के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। उल्लेखनीय है कि पैन इंडिया अवेयरनेस एंड आउट रीच कार्यक्रम के तहत गत माह 2 अक्तूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जंयती से यह अभियार पूरे भारत वर्ष में चलाया गया था जो आज देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर सम्पन्न हुआ। 43 दिन तक चले इस अभियान के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।  प्रभात फेरी के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा स्वयंसेवियों द्वारा लोगों को न्याय के प्रति जागरूकता का भी संदेश दिया। इस अवसर पर सीजेएम कुल्लू अरविद कुमार, सीजेएम लाहौल स्पीति होशियार सिंह वर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुल्लू अमरदीप सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी माधवी, जिला युवा अधिकारी सोनिका चंद्रा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य लोग तथा स्वयसेवी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *