68वां जिला स्तरीय सहकारिता दिवस समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत, उत्कृष्टकार्य के लिए 15 सहकारी सभाओं को किया पुरस्कृत

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़। जिला सहकारी संघ सीमित कुल्लू द्वारा आज सरवरी स्थित सहकार भवन परिसर में 68वां जिला स्तरीय सहकारिता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त शिपम प्रताप सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री सत्या प्रकाश ठाकुर ने की की। मुख्यातिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ सहकारी घ्वजारोहण कर किया गया। भुटिको बुनकर के सांस्कृतिक दल द्वारा सहकारी गान झंडा ऊंचा रहे हमारा-सहकारी सतरंगा प्यारा, प्रजातंत्र सिखलाने वाला पूंजीबाद मिटाने वाला की सुंदर प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्ते शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि  जिला कुल्लू में भुटिको की 34 दुकानें कार्यरत हैं तथा वर्तमान में कुल्लू शॉल को भुटिको के नाम से जाना जाता है। इसके लिए उन्होंने भुटिको के अध्यक्ष सत्या प्रकाश ठाकुर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 17 लाख से अधिक लोग प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप से सहकारी सभाओं से जुड़े हुए हैं। उन्होंने सहकारी सभाओं को सरकार तथा जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना में 60 लाख के लोन पर 15 लाख रूपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है तथा इस पर देय ब्याज 9 प्रतिशत में से 5 प्रतिशत सरकार की ओर से तथा केवल 4 प्रतिशत ही लाभार्थी को देना होता है। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी संघ सहकारिता से जुड़ी हर समस्या को जिला प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हेैं। उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू में कुल 633 सहकारी सभाएं पंजीकृत हैं तथा इनकी सदस्य संख्या 56 हजार 476 है जिनमें से 16 हजार 471 सदस्य अनुसूचित जाति के , 1399 सदस्य अनुसूचित जन जाति के तथा 38 हजार 607 अन्य सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि इन सभाओं में सदस्य भागधन 13 करोड़ 68 लाख 62 हजार तथा सरकारी भागधन 08 करोड़ 21 लाख 01 हजार  रूपए है। इसी प्रकार इन सभाओं की कुल कार्यशील पूंजी 86 करोड़ 98 लाख 49 हजार तथा सदस्यों की अमानत राशि 11 करोड़ 06 लाख 16 हजार रूपए है। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने सहाकारी सभाओं की उपलब्धियों पर आधारित सहकार शिखर पत्रिका का विमोचन भी किया।

उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला की 15 सहकारी समितियों दी भूईन शिलीहार सहकारी कृषि सभा, दी मनीकरण सीएएस, दी कुल्लू फैशन उद्योग, दी फाटी मंजलीहार सीएएस, दी हिमालयन बोध गलीचा हैंडलूंम, दी मनू बीवर्ज, दी सुश सीएएस, दी कुटवा सीएएस, दी अभूतनाह मार्किंटिंग प्राईमरी सहकारी सभा, दी कलोटी सीएएस, दी कनौन सीएएस, दी चोगी हैंडलूम तथा दी नराहन सीएएस को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बंजार क्षेत्र से सम्बंध रखने वाले जिला सहकारी संघ के पूर्व निदेशक स्व. राम सिंह ठाकुर को भी मरणोपरांत लाईफटाईत अचीवमैंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुल्लू, नग्गर, बंजार, आनी तथा निरमंड विकास खंड की सहकारी सभाओं के निरीक्षकों को भी सम्मानित किया गया। जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष सत्या प्रकाश ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा सहकारी सभाओं की गतिविधियों तथा सहकारिता आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सहकारी डीपू बनाए जाएं ताकि अनाज की कमी न हो, व्यापार बढ़े और गरीबों की सेवा की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला बुनकर सहकारी समितियां मतबूत हैं तथा लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि आज सहकारी सभाओं को और सुदृढ़ तथा आत्मनिर्भर करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन की जरूरत है। उन्होंने सहकारी सभाओं में खाली पदों को भरने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सहकार बंधु  ईमानदारी, परस्पर सहयोग, सकारात्मक सोच  तथा समर्पण की भावना के साथ आगे बढ़ें। सभाओं को उनका लाभांश भी शीघ्र ही प्रदान किया जाएगा।आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला में 3 प्रशिक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कांगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक की निदेशक प्रेमलता ठाकुर, लाहौेल ओलू उत्पादक सहहकारी सभा के पूर्व अध्यक्ष नोरबू बारंगप्पा, जिला सहकार संघ के निदेशक बलदेव सिंह, चरण दास डोगरा , तिलक राज कपूर तथा निरीक्षक सहकारी सभाएं लाभ सिंह ने भी विस्तार से अपने-अपने विचार व्यक्त किए। हिमफैड के निदेशक अमत सिंह सकलानी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर जिला सहकारी संघ के उपाध्यक्ष डोला सिंह महंत, निदेशक श्रीमती उर्मिला सूद, माया ठाकुर, निर्मला महंत, मीना ठाकुर, दौलत राम ठाकुर, देवी सिंह ठाकुर, धनी राम, ओम चंद ठाकुर, तारा चंद, सोमदेव महंत, चरण दास डोगरा, बलदेव सिंह ठाकुर, सुख दास नैययर तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *