सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहारघाटी तथा छोटा भंगाल में दो दिन से आसमान में बादल छाए रहने से ऊंचे -ऊंचे पर्वतमालाओं में बर्फवारी का सिलसिला जारी है वहीं नीचले क्षेत्र में शीतलहर का क्रम जारी रहने से प्रचंड ठंड का का प्रकोप जारी है। दोनों घाटियों के दुर्गम गांवों के लोग अपना दिनचर्या का कार्य करने के वजाय अपने-अपने घरों में ही दुबकने को मजबूर हो गए हैं। अपने लावलश्कर के साथ चौहारघाटी घाटी का दौरा कर रहे देवादि देव हुरंग नारायण के मुख्य गुर वनकू राम ने बताया कि यहां पर बेशक आसमान में बादल छाए हुए हैं मगर आगामी दो दिन तक घाटियों के नीचले भाग में बर्फवारी नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि जब देव हुरंग नारायण देव चौहारघाटी का दौरा पूर्ण करने के उपरांत नीचले क्षेत्र जोगिंद्र नगर तथा पद्धर क्षेत्र का दौरा करने के लिए जाएंगे तो उसी दौरान ही बर्फवारी के पूरे आसार हो जाएंगे।