सरकार की अनदेखी से खफा एनएचएम कर्मियों ने की पेन डाउन स्ट्राइक

इस खबर को सुनें
सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। नेशनल हेल्थ मिशन के कर्मियों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के नकारात्मक रवैये के चलते बुधवार को आनी स्वास्थ्य खण्ड के सभी कर्मी पेन डाउन स्ट्राइक पर चले गये। फलस्वरूप बुधवार को जहां एनएचएम कर्मचारियों की आकस्मिक हड़ताल से कई दुर्गम क्षेत्रों में बुधवार को किशोरों को लगने वाली कोविड 19 वैक्सीन के शेड्यूल को रद्द करना पड़ा वहीं स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित रही। एनएचएम कर्मियों का कहना है कि रेगुलर पे स्केल और स्थायी नीति बनाने की मांग को लेकर गत 5 जनवरी को भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन दिया गया था। जिसमें 25 जनवरी को होने वाले पूर्ण राजयत्व दिवस तक मांग पूरी करने की घोषणा करने की मांग की गई थी। लेकिन विडंबना रही कि मुख्यमंत्री ने मांग पूरी करना तो दूर एनएचएम कर्मियों के जिक्र तक नहीं किया। जिसके बाद खफा एनएचएम कर्मियों ने 27 जनवरी से1 फरवरी तक काले रिबन पहनकर रोष भी प्रकट किया। लेकिन सरकार टस से मस न हुई। मज़बूरन बुधवार को सभी ने काले बिल्ले लगाकर पेन डाउन स्ट्राइक पर जाने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने चेताया है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द गौर न किया तो 3 फरवरी से मांगे पूरी न होने तक नियमित तौर पर हड़ताल पर चले जायेंगे। आनी के इस आंदोलन में आनी स्वास्थ्य खंड के एनएचएम के अधिकारी और कर्मचारी डॉ दीपक, डा0 मरीचिका, चंद्रेश ठाकुर, वीर सिंह, रीना राणा, अर्जुन लाल और देश राज मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *