सुरभि न्यूज़ केलांग। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हाल ही में अटल टनल रोहतांग के निर्माण का श्रेय जहां भाजपा को देने की बात कही गई है, वहीं हाल ही में एक जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा यह भी कहा गया है कि लाहुल स्पीति के लोगों को हमने अटल टनल बनाकर दी लेकिन लोगों ने हाल ही में हुए प्रदेश में उप चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में जो मतदान किया है वह समझ से परे है। मुख्यमंत्री के इस बयान को लेकर जहां सत्ता के गलियारों में विपक्ष ने उन्हें जमकर घेरा है वहीं मुख्यमंत्री के इस बयान की कड़े शब्दों में निंदा लाहौल स्पीति कांग्रेस के महासचिव संजय कटोच ने भी की है। संजय कटोच ने यहां मीडिया को जारी अपने बयान में कहा है कि हाल ही में हुए प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा को मिली हार को जहां मुख्यमंत्री पचा नहीं पा रहे हैं ,वहीं आगामी विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस का पलड़ा भारी होता देख मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अब सरेआम प्रदेश की जनता को भी लताड़ रहे हैं। संजय कटोच ने कहा है कि बात अगर लाहौल स्पीति के मतदाताओं की करें तो लाहौल स्पीति के मतदाता पढ़े लिखे हैं और विकास के नाम पर मतदान करते हैं । उन्होंने अपने बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री ने जहां यह कहा है कि अटल टनल रोहतांग का निर्माण भाजपा सरकार ने किया है जबकि यह सभी को पता है कि अटल टनल रोहतांग कांग्रेस सरकार की देन है वर्ष 2010 में मनमोहन सरकार के समय में जहां इस टनल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था और उस समय कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी द्वारा इसकी आधारशिला रखी गई थी। संजय कटोच ने कहा है कि मुख्यमंत्री अब सार्वजनिक मंचों में यह कह रहे हैं कि अब वक्त बदल चुका है सतयुग का समय बीत चुका है और कल युग चल रहा है ऐसे में यहां जितना भी काम करो उससे मतदाताओं का कुछ भी लेना देना नहीं है । लिहाजा मुख्यमंत्री के इस बयान कि वे कड़ी निंदा करते हैं । संजय कटोच ने कहा है कि हाल ही में प्रदेश में हुए उपचुनावों में जहां प्रदेश की जनता ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अपना जनादेश सुनाया है वहीं अब इस हार का ठीकरा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश की भोली-भाली जनता पर फोड़ रहे हैं जो सरासर गलत है । संजय कटोच ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता जयराम सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी, वहीं प्रदेश का विकास करने वह जनता के दिलों में राज करने वाली कांग्रेस सरकार को हिमाचल की सत्ता सौंपेगी।
2022-02-08