सुरभि न्यूज़
कुल्लू
आजादी के अमृत महोत्सव पर जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कुल्लू के ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया। शिक्षा व भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस व स्काउट एण्ड गाइड की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए गोविंद ठाकुर ने कहा कि आज का दिन जहां पर्व की तरह मनाने का है, वहीं उन सभी वीर सपूतों को याद करने का तथा उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित करने का भी है, जिन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए तथा देश की सीमाओं की रक्षा करते अपने प्राणों की आहूति दे दी। उन्होंने कहा कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो यह सब उन वीर सपूतों की वजह से है जिन्होंने अपना सर्वस्व न्यौच्छावर कर दिया। उन्होंने भाजपा कार्यकाल में किये गए विकासत्मक कार्यों कि सराहना करते हुए उपलब्धियों की संपूर्ण जानकारी दी।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सहित विभिन्न सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों तथा संस्थायों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अटल ज्ञान केन्द्रों में तीन लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार भुंतर विकास खण्ड की हाट पंचायत को, दो लाख का द्वितीय पुरस्कार नग्गर की गाहर पंचायत को तथा एक लाख का तृतीय पुरस्कार निरमण्ड विकास खण्ड की ब्रो पंचायत को प्रदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चन्द्र शर्मा को लाईफ टाइम अवार्ड प्रदान किया गया।
जूआरे में उत्कृष्ट कार्य के लिये राजकुमारी कानूनगो, दलीप नेगी पटवारी, प्रशांत, राकेश कुमार, राजू राम प्रधान मलाणा को सम्मानित किया गया।अन्य लोगों में लेखराम गुलशन, कांता देवी, दीपिका शर्मा, धर्म चंद, कार सेवा दल, अन्नपूर्णा चैरिटेबल सोसायटी, होम गार्ड के 13 जवान, अग्निशमन के 6 जवानों के अलावा पिताम्बर ठाकुर, एकता, सक्षम ठाकुर, श्रेतिमा, पल्लवी ठाकुर, महक, सुमित ठाकुर, साहिल सिद्धू अरविंद सागर, लता देवी, नरोतम ठाकुर, बुध राम व नानक चंद के अलावा मार्च पास्ट प्रस्तुत करने वाली टुकड़ियों व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले स्कूलों व दलों को भी पुरस्कार प्रदान किये गए।