
सुरभि न्यूज़
कुल्लू
आज ज़िले के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों कमांद, शाट, सरसाड़ी, पडेई, हिंजरा, शारनी, टापरुबाई, पारलाबनाशा, जलुग्रां, रतोचा, फागू कलसादी, तलपीनी, शारण आदि में स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सहायक आयुक्त एवं नोडल अधिकारी स्वीप अभियान शशि पाल नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक छुटे हुए पात्र निर्वाचकों तक पहुंचने की अपील की।
उन्होंने कहा कि मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल एप को लोकप्रिय करें तथा सभी को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया
उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2022 तक 18 साल पूर्ण करने वाले सभी लोग ऑन लाइन एप के माध्य्म से अथवा ऑफलाइन बूथ स्तरीय अधिकारियों के ज़रिए मतदाता सूची में अपने नाम दर्ज कराएं।
11 सितंबर 2021 तक चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के दौरान नए मतदाताओं को नामांकित करने के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मदद ली जा सकती है।