मुख्यमंत्री 12 सितम्बर को जोगिन्दर नगर में करेंगे 370 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो
जोगिन्दर नगर

विधायक जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र प्रकाश राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री 12 सितम्बर को दोपहर 2 बजे जोगिन्दर नगर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे जहां लगभग 370 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे तो वहीं प्रगतिशील हिमाचल: स्थापना के 75 वर्ष के तहत आयोजित समारोह में शामिल होंगे।

मुख्य मंत्री 15 उद्घाटन करेंगे जिसमें सीनियर सकेंडरी स्कूल गल्र्ज जोगिन्दर नगर में 1.15 करोड़ रूपये से निर्मित साईंस लैब, डिग्री कॉलेज लडभड़ोल का 7 करोड़ रूपये से निर्मित भवन, 1.75 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित डिग्री कॉलेज जोगिन्दर नगर कैंटीन ब्लॉक, 30 लाख रूपये की लागत से चौंतड़ा में निर्मित सीएम लोकभवन, 24.50 करोड़ रूपये की लागत से सांडापत्तन में ब्यास नदी पर निर्मित पुल, 90 लाख रूपये से कोलंग खड्ड-दो पर निर्मित पुल, 35 लाख रूपये की लागत से कोलंग खड्ड-एक पर निर्मित पुल, 12.85 करोड़ रूपये की लागत से स्तरोन्नयन ढेलू-भटेहड़ सडक़, 3.6 करोड़ रूपये की लागत से स्तरोन्नयन ऐहजु-सूजा सडक़, 6.2 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित गलू-भटवाड़ सडक़ चरण-एक व दो, 2.79 करोड़ से स्तरोन्नत चक्का-झमेहड़ सडक़, मकरीड़ी में लोक निर्माण विभाग के उपमंडलीय कार्यालय का शुभांरभ, 50 बिस्तर वाले सिविल अस्पताल लडभड़ोल का शुभारंभ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतड़ा का शुभांरभ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपली का शुभांरभ शामिल है।

इसी तरह मुख्य मंत्री 24 परियोजनाओं के शिलान्यास भी करेंगे जिनमें 1.66 करोड़ रूपये से निर्मित होने वाले पशु चिकित्सालय लडभड़ोल का भवन, 1.98 करोड़ से चौंतड़ा में हैचरी भवन का निर्माण, 2 करोड़ रूपये से कुड्ड महादेव में गौसदन का निर्माण, 6.37 करोड़ रूपये की लागत से भाला रिहड़ा-कूट-खेतडू-नमेलरी-गंगोटी सडक़ का कार्य, 6.32 करोड़ रूपये की लागत से जलाड-कोछू-रोपड़ी-डुगहली सडक़ का निर्माण, 4.77 करोड़ रूपये से कुणी-कतकल-भलारा-रैंस सडक़ का निर्माण कार्य, 2.71 करोड़ रूपये से रक्तल-चघेड-बनगोटा-चकरोड़-खद्दर सडक़ के बचे कार्य का निर्माण, 4.18 करोड़ रूपये से सिमस-गवैला सडक़ का कार्य, 4.75 करोड़ रूपये से पंडोल-पटनू सडक़ का कार्य, 5.10 करोड़ से कमेहड-रोपड़ी-छो-समौण सडक़ का कार्य, 2 करोड़ रूपये से तनसाल-करसाल-बाग के लिये जलापूर्ति योजना, 13 करोड़ से भडयाड़ा-द्रुब्बल-पीपली-द्राहल के लिये जलापूर्ति योजना, 6.52 करोड़ से चौंतड़ा में पेयजल स्त्रोत संवर्धन का कार्य, 73.30 करोड़ रूपये से मैन भरोला-टाकरी-डोहग-सैंथल-चौंतड़ा के लिये उठाऊ सिंचाई योजना, 66.52 करोड़ से लडभड़ोल क्षेत्र के लिये उठाउ सिंचाई योजना, 7.45 करोड़ रूपये से कोटला गांव में ब्यास नदी में तटीकरण कार्य, 7.48 करोड़ से कोठी गांव में ब्यास नदी तटीकरण कार्य, 7.46 करोड़ से लडभड़ोल व लांगणा गांव में नदी तटीकरण कार्य, 25.85 करोड़ से नेरी-चिमणू-लांगणा-कनारग-फगला-कथौण-पंजालग, खुड्डी-रास-डुग्घ-टोडल इत्यादि गांवों के लिये जलापूर्ति संवर्धन कार्य, 10 लाख रूपये से प्रेस क्लब भवन जोगिन्दर नगर, 50 करोड़ रूपये से अटल आदर्श विद्यालय पंजालग, 5.69 करोड़ से चौंतड़ा में बहुउद्देशीय खेल परिसर, 54 लाख रूपये से वन विश्राम गृह ढेलू का निर्माण तथा डोहग में एचआरटीसी वर्कशॉप का निर्माण कार्य शामिल है। इस तरह मुख्यमंत्री कुल लगभग 370 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली 39 विकास परियोजाएं जिसमें 12 उद्घाटन व  24 शिलान्यास शामिल हैं का लोकार्पण करेगें।

उन्होंने जोगिन्दर नगर विस क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों से से मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *