अंबेडकर भवन बंजार में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ.भीम राव अम्बेडकर को उनकी 130वीं जयन्ती पर दी श्रद्धांजलि।

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ बंजार। विधायक सुरेन्द्र शौरी रहे है इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, बाबा साहेब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने का किया आहवान। कुल्लू। बुधवार को पुरे देश व प्रदेश भर में भारतीय संविधान के निर्माता एवं समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है। हालांकि आज पूरा विश्व कोरोना नाम की एक ऐसी माहमारी से लड़ रहा है जिसने आज भी भारत वर्ष के भी कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया है और सभी इससे उभरने के लिए प्रयासरत है और साथ ही बाबा साहेब को भी याद कर उन्हें श्रद्धांजली दे रहें हैं। पिछले कुछ वर्षों से बाबा साहेब के नाम पर केन्द्र और राज्य सरकारों से लेकर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की ओर से उनकी जयंती और परिनिर्वाण दिवस बड़े पैमाने पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कुल्लू उपमण्डल बंजार के अम्बेडकर भवन में भी “बाबासाहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह” का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन मण्डल स्तर पर बंजार भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष टिकम कार्तिक की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर बंजार विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र शौरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में बंजार भाजपा के मंडलाध्यक्ष बलदेव राज महंत और मंडल के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों और कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थिति रहे। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर उनकी 130वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।