कुल्लू फलोत्पादक मण्डल की मासिक बैठक बागवान भवन में मण्डल के प्रधान प्रेम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न

Listen to this article

कुलभूषण अवस्थी पतली कुहल:  कुल्लू फलोत्पादक मण्डल की मासिक बैठक बागवान भवन में मंगलवार को मण्डल के प्रधान प्रेम शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकारिणी के 46 सदस्यों ने अपनी अपस्थिती दर्ज कर मण्डल की अगामी योजनाओं पर चर्चा की।
बैठक में मण्डल के बार्षिक अधिवेशन व कार्यकारिणी समिति के चुनावों पर चर्चा की गई। मण्डल का बार्षिक अधिवेशन हर बर्ष मई माह में आयोजित किया जाता है परन्तु कोविड – 19 के कारण मण्डल के अधिवेशन को पिछले बर्ष स्थगित करना पड़ा था। इसी प्रकार मण्डल की कार्यकारिणी समिति को भी 2 बर्ष के लिये चुना जाता है। इस बर्ष बार्षिक अधिवेशन में कार्यकारिणी समिति के चुनाव भी होने हैं।परन्तु कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तथा सरकार के निर्देश को देखते हुए बार्षिक अधिवेशन का आयोजन करवाना सम्भव नहीं है। इसलिये मण्डल के चुनावों को भी अगामी 6 माह के लिये टाला गया है क्योंकि मण्डल के संविधान के अनुसार बिना बार्षिक अधिवेशन के मण्डल की कार्यकारिणी समिति के चुनाव नहीं हो सकते। कुल्लू फलोत्पादक मण्डल के संविधान को देखते हुए तथा कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मण्डल के बार्षिक अधिवेशन व कार्यकारिणी समिति के चुनावों को अगामी 6 माह के लिये स्थगित किया गया है। जैसे ही हालात ठीक होते हैं बैसे ही मण्डल का बार्षिक अधिवेशन बुलाया जायेगा।