सुरभि न्यूज़ कुल्लू। ब्राह्मण जनकल्याण सभा ने भगवान परशुराम की जयन्ति सुक्ष्म तौर पर अपने कार्यलय में मनाई। पूजा के समय जिलाभर के सदस्य आॅनलाईन उपस्थित रहे। कोरोना की वजह से सरकार द्वारा जारी नियमों का पालन करते हुए जनकल्याण सभा ने परशुराम जयन्ति की परम्परा को कायम रखते हुए जयन्ति मनाने का निर्णय लिया। इस उपलक्ष्य पर ब्राह्मण जनकल्याण सभा के संस्थापक एवं हिमाचल प्रदेश ब्राह्मण सभा कोर कमेटी के अध्याक्ष मनमोहन गौतम ने भगवान परशुराम ने तत्कालीन समय में जनकल्याण के लिए कई कडे फैसले लेतेे हुए समाज की रक्षा की है। आज ब्राह्मण वर्ग में भगवान परशुराम को आर्दश मानते हुए उनके द्वारा स्थापित मर्यादाओं का पालन करते हुए समाज कल्याण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। मनमोहन गौतम ने कहा कि ब्राह्मण वर्ग आज के इस कोरोना जैसी भयानक महामारी के दौर में अपने- अपने घरों में हवन, यज्ञ एवं पाठ करके वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए कार्य करें व देवशक्ति व शस्त्रों में मंत्र शक्ति को अपने पूजा- पाठ, ध्यान, न्यास व क्रिया से उजागर करके जनकल्याण के लिए कार्य करें। इस उपलक्ष्य पर कार्यलय में सभा के महासचिव लीलागोपाल व परशुराम वाहिनी के जिला संयोजन देसराज शर्मा बिशेष तौर पर उपस्थित रहें एवं सभा के जिला अध्यक्ष देवराज शर्मा व सभा के पव्लिक रिलेशन अफिसर डाॅ भूपेन्द्र गोपाल ने आॅनलाईन अपने विचार रखे।
2021-05-14