सुरभि न्यूज़ कुल्लू। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू डॉ सुशील चंद्र ने जानकारी देते हुए कहा है कि सरकार के निर्देशानुसार कल से जिला कुल्लू में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन शुरु किया जाएगा। जिला कुल्लू में उक्त आयु वर्ग के लोगों के लिए 14 सेंटर पर वैक्सीनेशन होगा। इसके तहत आनी उपमंडल में सिविल अस्पताल आनी और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश, निरमंड खंड में सिविल अस्पताल निरमंड, बंजार में सिविल अस्पताल बंजार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुशैणी, नगर में सिविल अस्पताल मनाली, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतलीकूहल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर, जरी में आरएच कुल्लू 1, सिविल अस्पताल तेगूबेहड़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुट्टी और पीएचसी गडसा में केंद्र बनाए गए हैं। सीएमओ डॉ सुशील का कहना है कि उक्त आयु वर्ग के लोगों में से जिसने टाइम स्लॉट और शेड्यूल कोविन पोर्टल से प्राप्त किया है केवल वही लोग वैक्सीन लगाने के लिए आएं। इसके पश्चात 20 मई 2021 को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगनी है। उसके लिए टाइम स्लॉट और शेड्यूल दो दिन पहले कोविन पोर्ट से प्राप्त किया जा सकता है। एक सेंटर पर 100 लोगों को वेक्सीनेशन होगा, स्लॉट बुक हो जाने पर लोग बुकिंग नहीं कर सकेंगे। 45 साल से उपर आयु वर्ग के लोगों को पहले की तरह वैक्सीनेशन जारी रहेगा।
2021-05-16