सुरभि न्यूज़ कुल्लू। कोविड महामारी के इस वैश्विक संकट की घड़ी में भाजपा द्वारा किया जा रहा सेवा कार्य धरातल पर उतर रहा है जिससे मुशिकल दौर से गुज़र रहे मरीजों व तीमारदारों को सुगमता हुई है। भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन नारे को चरितार्थ करते हुए एक फोन कॉल पर घर द्वार जाकर जरूरत का सामान पहुंचाया जा रहा है । भाजपा के कार्यकर्ता बिना अपनी जान की परवाह किए हुए किसी भी समय कोविड पेशेंटस या उनके सगे सम्बन्धियों द्वारा फोन किए जाने पर उन्हें हर जरूरत का सामान मुहैया करवा रहे हैं। जिला प्रवक्ता आदित्य गौतम व सुभाष शर्मा ने एक संयुक्त बयान में कहा कि उन्होंने जरूरतमंदों की चूल्हे की गैस रिफिल, नेबुलाइजर ,ऑक्सीमीटर जैसा सामान लोगों के घर द्वार तक पहुंचाया है। उनका कहना है कि जरूरतमंद उन्हें कॉल करके मदद की गुहार कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि होम क्वारीन टाइन में कोरोना मरीज व उनके परिजन घर से बाहर बाजार की ओर रुख नहीं कर रहे हैं व ऐसे में जरूरत का सामान उन्हें फोन कॉल कर मांग रहे हैं। आदित्य का कहना है भाजपा के सभी मोर्चे वह प्रमुख कार्यकर्ता कोविड पेशेंट्स से दूरभाष के माध्यम से संपर्क बनाए हुए हैं और संकट की इस घड़ी में धरातल पर जाकर सेवा कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि शास्त्री नगर के इलाके में होम क्वारनटीन मरीज तक नेबुलाइजर व ऑक्सीमीटर पहुंचाया गया। आदित्य ने ऐसे अन्यजरूरतमंदों से आग्रह किया है कि किसी भी प्रकार की कोई भी सहायता के लिए उनसे सीधे दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं। उनका 9857022669 नम्बर 24सों घण्टे उपलब्ध रहेगा।
2021-05-20