सुरभि न्यूज़ कुल्लू। शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वह निजी तौर पर नियमित निगरानी कर रहे हैं और हर रोज खण्ड चिकित्सा अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी से स्थिति का अपडेट हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमेन्ट तीनों सुचारू रूप से और संतोषजनक ढंग से किए जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया है। शिक्षा मंत्री को बीएमओ रणजीत ठाकुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के लिए मोबाईल वैन की व्यवस्था की गई है। वैन चिकित्सक, फार्मासिस्ट अथवा नर्स कोरोना टेस्टिंग किट व दवाईयों से लैस है। वैन में आक्सीमीटर, आक्सीजन तथा बुखार जांचने के उपकरण हर समय उपलब्ध रहते हैं। यह वैन गांव-गांव में जाकर ट्रेसिंग, टेस्टिंग व ट्रीटमैन्ट तीनों को बखूबी कर रही है। वैन कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने बताया कि वीरवार को वैन बुरूआ पंचायत में थी और 55 लोगों के कोरोना टेस्ट किए। इनमें से केवल दो पाॅजिटिव आए। गत बुधवार को यह वैन पल्चान में थी जहां 81 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें 6 पाॅजिटिव आए। वैन शुक्रवार को शनाण पंचायत का दौरा करके लोगों की कोरोना जांच करेगी। शनिवार को नसोगी गांव में यह वैन सम्पर्क टेªसिंग का कार्य करेगी और कोरोना टेस्ट भी करेगी। गोविंद ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में संबंधित चिकित्सा खण्ड के चिकित्सक तथा फार्मासिस्ट की टीमें गठित की गई हैं जो होम आइसोलेशन कोरोना पाॅजिटिव लोगों की देखभाल कर रही हैं। इन लोगों को दवाईयां उपलब्ध करवाना तथा आॅक्सीजन सैचुरेशन व बुखार की जांच कर रही हैं। समिति आइसोलेशन में कोविड मरीजों से मोबाईल पर सम्पर्क करके उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का समाधान तुरंत से कर रही हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि नग्गर चिकित्सा खण्ड के अंतर्गत मौजूदा समय में कुल 341 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक अस्पताल मनाली में सैलानियों, होटल व्यवसायियों, लद्दाख जाने वाले लोगों तथा मनाली से बाहरी देशों व प्रदेशों को जाने वाले लोगों के अलावा स्थानी लोगों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं। इसके अलावा, अस्पताल में फ्लू ओपीडी अलग से स्थापित की गई है जहां चिकित्सक लोगों के रैपिड एंटिजन टेस्ट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मनाली अस्पताल के अलावा भी नग्गर चिकित्सा खण्ड के तहत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड एंटिजन टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेखली, किंजा, ब्राण, रायसन, पल्चान, पतलीकूहल, नग्गर, जगतसुख शामिल हैं। गोविंद ठाकुर को खण्ड विकास अधिकारी मुकेश ने निजी तौर पर जानकारी दी कि विधानसभा क्षेत्र में उपमण्डल, खण्ड, पंचायत और वार्ड स्तर पर निगरानी समितियांे का गठन किया गया है। ये सभी समितियां कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पूरी तरह से सक्रिय हैं। समितियां लगातार होम आइसोलेशन में कोविड मरीजों की निगरानी कर रही हैं। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण कार्य सम्पर्क टेªसिंग का है। समितियों से आग्रह किया गया है कि आइसोलेशन में कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की कठिनाई न आए, इस बात को सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए और किसी भी प्रकार की कठिनाई अथवा जरूरत पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन को तुरंत अवगत करवाया जाना चाहिए। गोविंद ठाकुर ने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इमानदार भूमिका का निर्वहन करने की जरूरत है। सार्वजनिक समारोहों को यदि अत्यावश्यकता न हो तो बहरहाल टाल दिया जाना चाहिए। सरकार के कोविड प्रोटोकोल का सख्ती के साथ पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांवों में कोरोना तेजी से पसर रहा है। इसे रोकने के लिए लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकले और अपनी खेती बाड़ी का कार्य करते रहें। अन्यों के सम्पर्क में आने से बचें।
2021-05-20